• January 5, 2025

इस सरकारी कंपनी के शेयर में आने जा रही ऐसी उछाल कि आप हो जाएंगे मालामाल

इस सरकारी कंपनी के शेयर में आने जा रही ऐसी उछाल कि आप हो जाएंगे मालामाल
Share

Petronet LNG:  साल 2025 में निवेश से मालामाल होने या छप्परफाड़ रिटर्न के लिए केवल मल्टीबैगर कंपनियों की ओर नजर दौड़ा रहे हैं? ऐसी भूल कभी मत करिएगा. एक सरकारी कंपनी के शेयर भी तूफान की गति से ऊपर चढ़ने वाले हैं. कुछ ही दिनों में ये इतने ऊपर की उछाल लेंगे कि आपके घर भर देंगे. ये शेयर भारत सरकार की कंपंनी पेट्रोनेट एलएनजी के हैं. ब्रोकरेज हाऊस इनक्रेड इन्हें आने वाले दिनों में 58.2 फीसदी ऊपर तक जाता देख रहा है. हालांकि पिछले तीन महीने में ये 9.57 फीसदी टूटे. पिछले छह महीने में भी इस कंपनी के शेयर में एक फीसदी गिरावट देखने को मिली.

साल भर में दिया 44 फीसदी रिटर्न 

एलएनजी पेट्रोनेट के शेयरों में अभी भी गिरावट का ही रुख है. गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयर नीचे की ओर थे लेकिन शुक्रवार को दो फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. भारत सरकार में पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की रेगुलेटरी एजेंसी पीएनजी रेगुलेटरी बोर्ड ने हाल में इस कंपनी के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी. इसमें कहा था कि यह कंपनी ग्राहकों की कीमत पर मुनाफा कमाती है. अभी के गिरावट का कारण यही माना जा रहा है. फिर भी इस कंपनी के शेयरों से कमाई के इतिहास पर गौर फऱमाएं तो इसने सालभर में 44 फीसदी का रिटर्न दिया है. पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों का सालभर का हाई लेवल 384 रुपये और सबसे लो लेवल 225 रुपये रहा.

 आगामी परियोजनाओं को लेकर है संभावना 

पेट्रोनेट एलएनजी के शेयरों में उछाल की संभावना उसकी आगामी परियोजनाओं को लेकर जताई जा रही है. पेट्रोनेट एलएनजी ने पीएनजीआरबी की वेबसाइट पर जानकारी दी है कि वह भारत स्थित टर्मिनलों के माध्यम से एलएनजी सप्लाई को बढावा देने जा रही है. इससे इस कंपनी के कारोबार और मुनाफे दोनों के बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को पेट्रोनेट के शेयर 329 रुपए 45 पैसे की दर से बंद हुए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: एक दिन की सैलरी 48 करोड़ रुपये, जानिए कौन हैं जगदीप सिंह और क्या करते हैं



Source


Share

Related post

Fintech firm InCred 2nd unicorn in ’23 after Zepto – Times of India

Fintech firm InCred 2nd unicorn in ’23 after…

Share BENGALURU:InCred Holdings, the parent of InCred Financial Services, has turned a unicorn (valued at over $1 billion)…