• June 18, 2023

ये है 3 हजार साल पुरानी तलवार! जानें पुरातत्वविदों ने किस देश में खोजी, चमक आज तक बरकरार

ये है 3 हजार साल पुरानी तलवार! जानें पुरातत्वविदों ने किस देश में खोजी, चमक आज तक बरकरार
Share

Oldest Sword Discovered: यूरोपीय देश जर्मनी (Germany) में कब्र-स्‍थल से पुरातत्वविदों को एक बहुत पुरानी तलवार (Bronze Sword) मिली है. वो तलवार कांस्‍य धातु की है, जिसकी चमक आज भी बरकरार है. पुरातत्वविदों का दावा है कि वो अष्टकोणीय तलवार 3,000 साल से भी ज्‍यादा पुरानी है. उसकी तस्‍वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

अब बहुत से लोग उस तलवार के बारे में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर ये किसकी तलवार थी, और क्‍या ये वाकई 3,000 साल से भी ज्‍यादा पुरानी है. न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कांस्य युग की तलवार पुरातत्वविदों को जर्मनी के दक्षिणी शहर नोर्डलिंगन में एक कब्र से मिली, जो आज भी अच्‍छी स्थिति में है. इस बारे में बावरिया के राज्य स्मारक संरक्षण कार्यालय (Bavarian State Office for Preservation of Monuments) ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि तलवार 14वीं शताब्दी ईसा पूर्व के अष्टकोणीय झुकाव वाली है, जिसकी स्थिति इतनी अच्छी है कि वो अभी भी चमकती है.

नोर्डलिंगन में कब्र से मिली यह अष्टकोणीय तलवार
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि जिस कब्र-स्‍थल से तलवार मिली, वहां एक पुरुष, महिला और लड़के के अवशेष और कांस्य की अन्य वस्तुएं भी पाई गईं. बावरिया के राज्य स्मारक संरक्षण कार्यालय (बीएलएफडी) के मुताबिक, जो तलवार मिली है, अब वैसी तलवार का निर्माण एक जटिल प्रक्रिया होगी, क्योंकि तलवार की मूठ ब्लेड पर डाली गई है और माना जाता है कि यह एक घातक मारक हथियार है, जो केवल सजावटी नहीं है. तलवार का ब्लेड किसी को भी काट सकता है.

क्‍या किसी भारतीय राजा की है ये तलवार?
सोशल मीडिया पर कई लोग इस तलवार का इतिहास भारत से भी जोड़ रहे हैं, उनका कहना है कि भारत की सभ्‍यता हजारों साल पुरानी है, भारत में राजा-महाराजा अपने पास तलवार जरूर रखा करते थे. सदियों से भारत में कांस्‍य की वस्‍तुएं इस्‍तेमाल होती आ रही हैं. यहां की मोहनजोदड़ो और हड़प्पा सभ्यता का पाठ दुनियाभर की किताबों में पढ़ाया जाता है.

यह भी पढ़ें: लंदन में 143 करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय वस्तु बनी- PHOTOS




Source


Share

Related post

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर दौड़े लोग; रिक्टर स्केल पर 5.7 थी तीव्रता

भयंकर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर…

Share इंडोनेशिया के सुलावेसी में रविवार (17 अगस्त 2025) को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है. जर्मन भूविज्ञान…
भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल के जवाब में बोला अमेरिका- ‘पाकिस्तान से पूछो’

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल…

Share भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष हुआ था. उस वक्त भारत ने पाकिस्तान…
World News Highlights, 07 August 2025: US Imposes 15% Reciprocal Tariff On Most Japanese Goods

World News Highlights, 07 August 2025: US Imposes…

Share Stay informed with our World News Live Blog — your real-time window into global events. From major…