• October 7, 2023

अफगानिस्तान में आधे घंटे के भीतर पांच बार कांपी धरती, भारी जान-माल के नुकसान की आशंका

अफगानिस्तान में आधे घंटे के भीतर पांच बार कांपी धरती, भारी जान-माल के नुकसान की आशंका
Share

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में शनिवार (7 अक्टूबर) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि आधे घंटे के भीतर अफगानिस्तान में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. वहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में था. 

भूकंप के बाद अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, इसके साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गए. स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और कई इमारतें ढह गई हैं. ऐसे में मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. भूकंप के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

पांच झटकों से दहशत में स्थनीय 

रिपोर्ट के अनुसार, 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद क्रमशः 5.5, 4.7, 6.3, 5.9 और 4.6 की तीव्रता वाले पांच झटके आए, जिससे लोग दहशत में आ गए. 45 वर्षीय हेरात निवासी बशीर अहमद ने एएफपी को बताया, “हम अपने कार्यालयों में थे और अचानक इमारत हिलने लगी. दीवार के प्लास्टर गिरने लगे और दीवारों में दरारें आ गईं, कुछ दीवारों और इमारत के कुछ हिस्से ढह गए.”

सैकड़ों लोगों की मौत की आशंका 

बशीर अहमद ने आगे कहा, ”मैं अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं, नेटवर्क कनेक्शन काट दिया गया है. मैं बहुत चिंतित और डरा हुआ हूं, यह भयावह था.” राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में भी भूस्खलन हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे पास सही जानकारी नहीं है. यूएसजीएस की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भीषण भूकंप के कारण सैकड़ों लोगों की मौत की आशंका है.

ये भी पढ़ें: हमास के हमले में इजराइली मेयर की मौत, शहर को बचाने के लिए निकले थे लड़ने




Source


Share

Related post

ट्रंप ने भारतीयों के लिए खड़ी कर दी एक और मुसीबत! वीजा को लेकर बदलने वाले हैं नियम

ट्रंप ने भारतीयों के लिए खड़ी कर दी…

Share US Change Visa Policy: अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट और जॉन कैनेडी ने एक प्रस्ताव पेश किया…
अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी महिला, जानें फिर क्या हुआ आगे

अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची…

Share US Woman travelled to PAK for Love : लोग अक्सर प्यार में हदें पार कर देते हैं,…
दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम, जानें ऐसा क्या हुआ कि लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार?

दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम,…

Share Dubai Hotel Rate For Upcoming India-Pakistan Clash: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ ही हफ्ते दूर हैं. सभी…