• October 7, 2023

अफगानिस्तान में आधे घंटे के भीतर पांच बार कांपी धरती, भारी जान-माल के नुकसान की आशंका

अफगानिस्तान में आधे घंटे के भीतर पांच बार कांपी धरती, भारी जान-माल के नुकसान की आशंका
Share

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में शनिवार (7 अक्टूबर) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि आधे घंटे के भीतर अफगानिस्तान में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. वहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पश्चिमी क्षेत्र में था. 

भूकंप के बाद अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, इसके साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गए. स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और कई इमारतें ढह गई हैं. ऐसे में मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. भूकंप के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

पांच झटकों से दहशत में स्थनीय 

रिपोर्ट के अनुसार, 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद क्रमशः 5.5, 4.7, 6.3, 5.9 और 4.6 की तीव्रता वाले पांच झटके आए, जिससे लोग दहशत में आ गए. 45 वर्षीय हेरात निवासी बशीर अहमद ने एएफपी को बताया, “हम अपने कार्यालयों में थे और अचानक इमारत हिलने लगी. दीवार के प्लास्टर गिरने लगे और दीवारों में दरारें आ गईं, कुछ दीवारों और इमारत के कुछ हिस्से ढह गए.”

सैकड़ों लोगों की मौत की आशंका 

बशीर अहमद ने आगे कहा, ”मैं अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं, नेटवर्क कनेक्शन काट दिया गया है. मैं बहुत चिंतित और डरा हुआ हूं, यह भयावह था.” राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में भी भूस्खलन हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे पास सही जानकारी नहीं है. यूएसजीएस की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भीषण भूकंप के कारण सैकड़ों लोगों की मौत की आशंका है.

ये भी पढ़ें: हमास के हमले में इजराइली मेयर की मौत, शहर को बचाने के लिए निकले थे लड़ने




Source


Share

Related post

दक्षिण अफ्रीका ने मिटाया चोकर्स का टैग, अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के पीछे रहे ये अहम कारण

दक्षिण अफ्रीका ने मिटाया चोकर्स का टैग, अफगानिस्तान…

Share T20WC 2024 Semi Final South Africa beat Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच का…
पाकिस्तान के खिलाफ भारत कर रहा साजिश, अफगानिस्तान की जीत पर क्या बोल गए पाकिस्तानी, वीडियो वायर

पाकिस्तान के खिलाफ भारत कर रहा साजिश, अफगानिस्तान…

Share T-20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान बाहर हो चुका है. पाकिस्तान की टीम…
Rashid Khan Receives Call From Taliban Minister After Afghanistan’s Historic Win – Watch | Cricket News

Rashid Khan Receives Call From Taliban Minister After…

Share The Afghanistan cricket team continued their brilliant run of form in the ongoing T20 World…