- April 14, 2025
5 साल की बच्ची को किडनैप कर उतारा मौत के घाट, एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया मुख्य आरोपी

Karnataka Police Encounter: कर्नाटक के हुबली में एक 5 साल की बच्ची के अपहरण और हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों के मुताबिक, जब आरोपी रितेश कुमार को पकड़ा गया तो उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने उसे पहले चेतावनी दी, लेकिन वह फिर भी भागने की कोशिश करने लगा इसलिए पुलिस को जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. रितेश कुमार पर पोक्सो कानून के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
बिहार का रहने वाला था आरोपी
हुबली के पुलिस प्रमुख शशि कुमार ने बताया, “नितेश कुमार बिहार के पटना का रहने वाला था. पुलिस उसकी पहचान की पुष्टि करने के लिए उसे उसके घर ले जा रही थी, तभी उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.”
उन्होंने बताया, “इस दौरान उसने पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. एक पुलिस अधिकारी ने उसे रोकने के लिए हवा में गोली चलाई, लेकिन वह फिर भी भागने लगा. इसके बाद उस पर दो गोलियां चलाई गईं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.” सब-इंस्पेक्टर अन्नपूर्णा ने आरोपी पर दो गोलियां चलाईं. इसके बाद महिला पुलिस अधिकारी और बाकी टीम ने उसे फिर से पकड़ लिया.