• February 20, 2024

जल्द पटरी पर दौड़ती दिखेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

जल्द पटरी पर दौड़ती दिखेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
Share

Ashwini Vaishnaw: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सफलता से उत्साहित होकर चलाई गई अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) को जनता का खूब प्यार मिला है. सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ऐलान किया कि अमृत भारत ट्रेन को बड़ी सफलता मिली है. इसके चलते 50 अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दे दी गई है. रेलमंत्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी. अंतरिम बजट से पहले अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि हर साल 300 से 400 अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जाएंगी. अब इस बड़ी घोषणा से उस पर मोहर लग गई है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी 

अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट में अमृत भारत एक्सप्रेस का एक 33 सेकेंड का छोटा वीडियो पोस्ट किया है. इसे देर रात तक 1.88 लाख व्यूज मिल चुके थे. वंदे भारत ट्रेनों का मजा आम आदमी को भी कम कीमत में देने के लिए रेलवे ने अमृत भारत को लॉन्च किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2023 को देश को 2 अमृत भारत एक्सप्रेस का तोहफा दिया था. पीएम मोदी ने इन्हें अयोध्या से हरी झंडी दिखाई थी. 

आधुनिक सुविधाओं से लैस है अमृत भारत

वंदे भारत की तरह डिजाइन की गई अमृत भारत पुल-पुश ट्रेन है. इसमें आगे और पीछे दो इंजन हैं. इस वजह से यह आसानी से तेज रफ्तार हासिल कर लेती है. साथ ही झटके भी कम लगते हैं. इसकी अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा रखी गई है. इसका इंटीरियर भी बिलकुल नया है. ​अमृत भारत नॉन एसी ट्रेन है जबकि वंदे भारत एसी ट्रेन होती है. अमृत भारत में स्लीपर कोच होते हैं जबकि वंदे भारत सिटिंग ट्रेन है. ट्रेन में सामान रखने की पर्याप्त जगह और सीटें आरामदायक हैं. अमृत भारत ट्रेनों में आधुनिक मॉड्यूलर टॉयलेट भी हैं. अमृत भारत में कई मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और मोबाइल होल्डर भी लगे हैं. 

रेलवे स्टॉक कर रहे शानदार प्रदर्शन

वंदे भारत और अमृत भारत की सफलता पर सवार होकर पिछले कुछ समय में रेलवे की विभिन्न कंपनियां शेयर बाजार पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इनमें टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, इरकॉन इंटरनेशनल, आईएआरएफसी, रेल विकास निगम, बीईएमएल, रेलटेल, कंटेनर कॉर्प ऑफ इंडिया, आरआईटीईएस और आईआरसीटीसी शामिल हैं. इन्होंने निवेशकों की झोलियां भर दी हैं.  

ये भी पढ़ें 

Indian Railways: रेलवे यात्रा का है प्लान तो ध्यान दीजिए, ट्रैफिक ब्लॉक से प्रभावित होंगी इतनी ट्रेनें




Source


Share

Related post

लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार करोड़ रुपये, रतन टाटा के नक्शेकदम पर आगे बढ़ा कारोबारी समूह 

लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार…

Share Macrotech Developers: देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट बिजनेस समूह लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) ने टाटा ग्रुप…
Diwali 2024: इस बार कैसे मनेगी PM नरेंद्र मोदी की दीपावली? ऐसा है पूरा प्रोग्राम

Diwali 2024: इस बार कैसे मनेगी PM नरेंद्र…

Share PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दीपावली 30-31 अक्टूबर को दो दिन के दौरे…
Gautam Singhania: लैम्बोर्गिनी से भिड़ गए गौतम सिंघानिया, जानिए आखिर क्यों हुआ यह टकराव 

Gautam Singhania: लैम्बोर्गिनी से भिड़ गए गौतम सिंघानिया,…

Share Lamborghini: रेमंड्स (Raymonds) के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) अपनी लाइफस्टाइल के लिए हमेशा से…