• March 2, 2023

टीम इंडिया ने मैच में की वापसी, महज़ 12 रनों के अंदर 6 ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन

टीम इंडिया ने मैच में की वापसी, महज़ 12 रनों के अंदर 6 ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन
Share

India vs Australia 3rd Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच ने एक बार फिर अपना रुख पलटा है. जहां पहले दिन मैच ऑस्ट्रेलिया के कब्ज़े मे दिखाई दे रहा था, अब टीम इंडिया ने दूसरे दिन शानदार वापसी कर ली है. भारतीय गेंदबाज़ एक बार फिर भारतीय टीम को गेम में वापस ले आए हैं. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाज़ों को सामने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम ने आखिरी के 11 रनों पर कुल 6 विकेट गंवा दिए. 

पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में मेहमान टीम का 186 रन पर पांचवां विकेट गिरा था. हैंड्सकॉम्ब 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं और टीम ने 12 रनों अंदर कुल 6 विकेट गंवा दिए. इसमें 188 रन पर कैमरून ग्रीन (21), 192 रन पर मिचेल स्टार्क (1), 196 रन पर एलेक्स कैरी (3), 197 रन पर टॉड मर्फी (0) और 197 रन पर ही नाथन लियोन (5) शामिल रहे. इस दौरान आर आश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट चटकाए. 

दूसरे दिन ऐसा हुई थी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने पहला दिन खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. टीम ने यहीं से दूसरे दिन की शुरुआत की और कंगारू टीम ने 186 रन पर पांचवां विकेट गंवाया, फिर विकेट की झड़ी लग गई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में खत्म करते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने टीम के लिए सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में कुल 4 चौके शामिल रहे. 

ऐसी रही भारतीय गेंदबाज़ी

इस पारी में भारत की ओर से स्पिनर के साथ-साथ फॉस्ट बॉलर भी काफी हद्द तक कामयाब रहे. रवींद्र जडेजा ने 32 रन खर्च कर सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा अश्विन और उमेश यादव के हाथ 3-3 सफलताएं लगीं. 

 

ये भी पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट से परमिशन और फिर ICC का अप्रूवल, यौन शोषण के आरोपी संदीप लामिछाने ने ऐसे बनाई नेपाल की स्क्वाड में जगह



Source


Share

Related post

जल्दी आउट कर लंदन निकलना है…पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की फुस्स बैटिंग के फैंस लिए मजे

जल्दी आउट कर लंदन निकलना है…पर्थ टेस्ट में…

Share IND vs AUS 1st Test Indian Batting Collapse Memes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का…
IPL से पहले भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, रिंकू और यश दयाल का मिलेगा साथ

IPL से पहले भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, रिंकू…

Share UP Squad Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन करीब आ रहा है, लेकिन…
2 करोड़ बेस प्राइस वाले ये पांच खिलाड़ी रह जाएंगे अनसोल्ड! इस बार की नीलामी हर किसी को कर देगी हैरान

2 करोड़ बेस प्राइस वाले ये पांच खिलाड़ी…

Share IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिनमें से केवल 574 प्लेयर…