• March 3, 2023

इस्लामाबाद-कराची का मुकाबला, प्लेइंग इलेवन-लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट सहित जानिए अहम डिटेल

इस्लामाबाद-कराची का मुकाबला, प्लेइंग इलेवन-लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट सहित जानिए अहम डिटेल
Share

Islamabad United vs Karachi Kings: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का 19 मुकाबला इस्लामाबाद युनाइटेड और कराची किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला रावलपिंडी में होगा. इस्लामाबाद और कराची की टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं. 27 फरवरी को खेले गए मैच में लाहौर कलंदर्स ने उसे 110 रन से मात दी थी. जबकि 1 मार्च को खेले गए मैच में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 24 रन से शिकस्त दी. आइए आपको इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच खेले जाने वाली मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन, लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं. 

पिच रिपोर्ट

इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच मुकाबला रावलपिंडी के पिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिंडी की पिच हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल रही है. इसलिए इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी. 

वेदर रिपोर्ट

इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है. मैच के दौरान रावलपिंडी का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान आर्द्रता 40 फीसदी रहेगी. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

इस्लामाबाद यूनाइटेड की संभावित प्लेइंग XI: कोलिन मुनरो, रहमानुल्लाह गुरबाज, रासी वैन डर डुसें, शादाब खान (कप्तान), आजम खान, आसिफ अली, फहीम अशरफ, टॉम करन, हसन अली, जीशान जमीर, अबरार अहमद.

कराची किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: मैथ्यू वेड, एडम रॉसिंग्टन (विकेटकीपर), तैयब ताहिर, शोएब मलिक, इरफान खान, इमाद वसीम, बेन कटिंग, आमेर यामीन, मोहम्मद आमिर, तबरेज शम्शी, आकिफ जावेद. 

कहां देख सकेंगे लाइव मैच

इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण भारत में क्रिकेट फैंस सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास Sony Liv एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ अपने मोबाइल फोन पर उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने इंदौर टेस्ट जीतकर रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर 13 साल में यह करिश्मा करने वाले दूसरे कप्तान



Source


Share

Related post

Pakistan Super League 2025 postponed indefinitely: PCB source | Cricket News – The Times of India

Pakistan Super League 2025 postponed indefinitely: PCB source…

Share The Pakistan Super League (PSL) 2025 has been postponed indefinitely after the Emirates Cricket Board (ECB) backed…
Amid Indian Strikes, PCB Calls Emergency Meeting Over Pakistan Super League. Report Says, “If Things Escalate…” | Cricket News

Amid Indian Strikes, PCB Calls Emergency Meeting Over…

Share Rattled by multiple Indian military strikes in Pakistan, the country’s Cricket Board has called an…
Pakistan Super League to stop streaming in India: Here’s why | Cricket News – The Times of India

Pakistan Super League to stop streaming in India:…

Share NEW DELHI: In a significant development, Indian streaming platform FanCode has announced it will suspend the broadcast…