• March 3, 2023

होली पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से बिहार जाना होगा आसान, शुरू हुई ये स्पेशन ट्रेन

होली पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से बिहार जाना होगा आसान, शुरू हुई ये स्पेशन ट्रेन
Share

Holi Special Trains: देश में हिंदुओं के बड़े त्यौहार होली (Holi 2023) में कुछ ही दिन बाकी है. जिसे लेकर रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए और स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. इस मौके पर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे पहले से ही होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Train) चला रही है. इस क्रम में रेलवे यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से बिहार के सहरसा (Sirsa) के बीच चलाने जा रही है. 

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी 

भारतीय रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर – 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी 5 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04005 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 6 मार्च को सहरसा से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 

इन जगहों पर रुकेगी ट्रेन 

यह ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह ट्रेन रास्ते में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दलसिंह सराय, बरौनी जंक्शन, बेगू सराय, खगड़िया जंक्शन तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं आते जाते समय रुकेगी.

दिल्ली-शामली-सहारनपुर डीएमयू 

ट्रेन नंबर – 04401 दिल्ली-शामली-सहारनपुर डीएमयू 5 मार्च को शामली तक ही शुरू होने जा रही है. इस कारण 04402 सहारनपुर-शामली-दिल्ली डीएमयू 5 मार्च को शामली से खुलेगी. यह ट्रेन शामली से सहारनपुर के बीच नहीं चलेगी. इसी तरह 04521 दिल्ली-शामली-सहारनपुर ईएमयू 5, 7, 10, 11, 12, 13, 20 और 21 मार्च को शामली तक ही चलेगी. इस कारण 04522 सहारनपुर-शामली-दिल्ली ईएमयू 5, 7, 10, 12, 13, 20 और 21 मार्च को शामली से खुलेगी. यानी ट्रेन नंबर 04521/04522 शामली से सहारनपुर के बीच कैंसल रहेगी.

इन ट्रेनों को किया कैंसल 

उत्तर रेलवे ने दिल्ली डिवीजन के दिल्ली-शाहदरा-शामली सेक्शन पर कुछ ट्रेनें को कैंसल कर दिया है. यहां टपरी-मन्नाई स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण पावर और ट्रैफिक ब्लॉक है. इस कारण कुछ ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, जबकि कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया है. 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस 5 मार्च को नहीं चलेगी. वापसी में ट्रेन नंबर- 14306 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस भी उस दिन नहीं चलेगी. यह ट्रेन- 04522 सहारनपुर-शामली-दिल्ली डीएमयू 4 मार्च को कैंसल रहेगी. वही दिल्ली-शामली-सहारनपुर ट्रेन (01619) 5 मार्च को नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें: World Bank: भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद कर रहा वर्ल्ड बैंक, जानिए ये रकम कहां होगी इस्तेमाल



Source


Share

Related post

IRCTC मामले में लालू यादव पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट, रॉउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

IRCTC मामले में लालू यादव पहुंचे दिल्ली हाई…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय…
कमाई का मौका! रेलवे कंपनी IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें 1 शेयर पर कितना मिलेगा पैसा?

कमाई का मौका! रेलवे कंपनी IRCTC ने किया…

Share IRCTC Dividend: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने बुधवार (12 नवंबर) को कारोबारी साल 2025-26…
‘Heavy Rush’ At New Delhi Railway Station But ‘No Stampede’: Railway Officials – News18

‘Heavy Rush’ At New Delhi Railway Station But…

Share Last Updated:March 24, 2025, 00:15 IST According to the police, there was an extra rush at platform…