- March 9, 2023
टॉप 7 शहरों की घरों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, 11% ज्यादा वॉल्यूम में घर बिके
Housing Sales: भारत में प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछली तिमाही में वॉल्यूम के आधार पर आवासीय घरों की संख्या में 11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यह बढ़त देश के टॉप-7 शहरों में दर्ज की गई है. रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुसार तीसरी तिमाही में इन शीर्ष 7 शहरों में कुल 149 मिलियन स्क्वायर फीट आवासीय जमीनो की बिक्री हुई है जो पिछले 10 सालों की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा रही है. वहीं साल दर साल ग्रोथ की बात की जाए तो आवासीय जमीन की बिक्री में 11 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. वहीं वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिसरी तिमाही तक इ इस टॉप 7 शहरों में 412 मिलियन स्क्वायर फीट जमीन बिकी है. वहीं पिछले साल इस समय तक यह आंकड़ा केवल 307 मिलियन स्क्वायर फीट ही था.
किन शहरों में बढ़ी आवासीय जमीनों की बिक्री
ICRA डाटा के मुताबिक बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और NCR का इलाका और पुणे में आवासीय फ्लैट्स की बिक्री में बढ़त दर्ज की जा रही है. इस शहरों में लक्जरी और मध्यम फ्लैट्स की बिक्री में 14 फीसदी और 36 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-
SEBI का निवेशकों को आदेश, 31 मार्च तक जरूर पूरा करें यह काम, वरना नहीं कर पाएंगे निवेश