• March 22, 2023

12 साल तक भारतीय बल्लेबाजों में टॉप रैंकिंग पर रहे कोहली, अब गिल निकले काफी आगे

12 साल तक भारतीय बल्लेबाजों में टॉप रैंकिंग पर रहे कोहली, अब गिल निकले काफी आगे
Share

Shubman Gill and Virat Kohli: वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली की बादशाहत इस साल जनवरी में खत्म हुई थी. वह पूरे 12 साल तक बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारतीयों में सबसे ऊपर काबिज थे. 18 जनवरी 2011 को उन्होंने एमएस धोनी को पछाड़ा था और इसके बाद 23 जनवरी 2023 तक वह बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में हमेशा भारतीय खिलाड़ियों में नंबर-1 रहे. पूरे 12 साल बाद शुभमन गिल ने उन्हें पीछे छोड़ा.

17 जनवरी 2011 तक बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में एमएस धोनी भारतीय खिलाड़ियों में आगे थे. वह लंबे समय से भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर चल रहे थे. 18 जनवरी 2011 की रैंकिंग में पहली बार विराट कोहली ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ा और टॉप भारतीय बल्लेबाज बने. तब ओवरऑल रैंकिंग में वह चौथे पायदान पर थे. इसके बाद विराट ने वनडे क्रिकेट में और धाकड़ परफॉर्मेट दी और वह लगातार अपनी रैंकिंग सुधारते गए. इस दौरान विराट ने दुनियाभर के बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 का ताज हासिल किया. वह लंबे समय तक नंबर-1 पायदान पर काबिज रहे.

खराब दौर में भी भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर रहे
साल 2020 से शुरू हुए खराब फॉर्म के बाद विराट वनडे रैंकिंग में जरूर फिसलते गए लेकिन भारतीय बल्लेबाजों में फिर भी वह सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स वाले खिलाड़ी बने रहे. अपने सबसे खराब दौर में भी उन्हें कोई भी भारतीय खिलाड़ी, बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में पछाड़ नहीं पाया. इस दौरान रोहित शर्मा कई बार उनके बेहद करीब आए लेकिन उन्हें पीछे नहीं छोड़ सके.

शुभमन गिल बने विराट को पीछे छोड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज
दिसंबर 2022 में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में शतक जड़ फिर से अपनी लय तलाश ली और वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में खुद को मजबूत करते गए. बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन भी किया और अपनी रैंकिंग में और सुधार किया लेकिन इसी दौरान शुभमन गिल कुछ ऐसे बरसते रहे कि आखिरकर उन्होंने 12 साल बाद पहली बार विराट कोहली को भारतीय बल्लेबाजों की टॉप रैंकिंग में पछाड़ दिया.

दो महीने से भारतीय बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं गिल
24 जनवरी 2023 की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग मे पहली बार ऐसा हुआ जब विराट से आगे कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज था. यह शुभमन गिल थे. शुभमन गिल 734 रेटिंग पॉइंट के साथ छठे पायदान पर थे तो वहीं विराट कोहली 727 पॉइंट के साथ सातवें पायदान पर थे. पिछले दो महीने से अब शुभमन गिल ही भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले बल्लेबाज बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें…

Team India’s ODIs Stats: वनडे क्रिकेट इतिहास में महज 6 बार 10 विकेट से हारी है भारतीय टीम, जानें कब-कब मिली ऐसी शर्मनाक हार



Source


Share

Related post

‘They may send him at No. 11 next!’: Ex-India opener slams handling of Sanju Samson’s batting role | Cricket News – The Times of India

‘They may send him at No. 11 next!’:…

Share Shubman Gill and Sanju Samson NEW DELHI: Former India cricketer Kris Srikkanth has launched a fiery defense…
Former India cricketer drops bombshell on Virat Kohli, compares him to an ‘old tractor’ | Cricket News – The Times of India

Former India cricketer drops bombshell on Virat Kohli,…

Share Virat Kohli (Photo by Ayush Kumar/Getty Images) Former India cricketer Varun Aaron praised Virat Kohli‘s match-winning innings…
‘It will be difficult to stop him if… ‘: Irfan Pathan gives valuable advice to Virat Kohli | Cricket News – The Times of India

‘It will be difficult to stop him if……

Share Virat Kohli will play his final ODI Down Under on Saturday in Sydney (Photo by Mark Brake/Getty…