• March 30, 2023

निवेशकों के लिए खुशखबरी! सर्वर बनाने वाली यह कंपनी ला रही 700 करोड़ का आईपीओ

निवेशकों के लिए खुशखबरी! सर्वर बनाने वाली यह कंपनी ला रही 700 करोड़ का आईपीओ
Share

Netweb Technologies IPO: अगर आप आईपीओ (IPO News) में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. सर्वर बनाने वाली दिग्गज कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies IPO) जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. मार्केट रेगुलर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास कंपनी द्वारा जमा कराए गए डॉक्यूमेंट्स के अनुसार नेटवेब कुल 700 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है. इसमें से 257 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं कुल 85 लाख शेयरों को कंपनी के प्रमोटरों द्वारा ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए बेचा जाएगा. बता दें कि कंपनी के प्रमोटर नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा, संजय लोढ़ा और अशोक बजाज कंपनी में अपने शेयरों को बेचने वाले हैं.

कंपनी आईपीओ लाने से पहले 51 करोड़ रुपये का प्री-प्लेसमेंट लाने की भी तैयारी कर रही है. अगर कंपनी ऐसा करती है तो आईपीओ का साइज थोड़ा छोटा होने की संभावना है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) के मुताबिक नेटवेब के आईपीओ का साइज 600 से 700 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है.

कंपनी फंड का कहां करेगी इस्तेमाल

खबरों के मुताबिक कंपनी पुराने शेयरों को बेचकर कुल जमा राशि में से 28.02 करोड़ रुपये को कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल के लिए खर्च करेगी. वहीं 32.77 करोड़ रुपये को कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए खर्च किया जाएगा. वहीं बाकी बची राशि से कंपनी अपने बाकी कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करेगी. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में की जाएगी.

क्या है कंपनी का बिजनेस?

नेटवेब टेक्नोलॉजीज दिल्ली स्थित एक ऐसी कंपनी है जो सर्वर बनाने का काम करती है. यह देश की चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो ऑरिजनल इक्विपमेंट बनाती है. इस कंपनी को सरकार की PLI स्कीम के लिए भी चुना गया है. पिछले वित्त वर्ष में ऑपरेशन के जरिए कंपनी के कमाई में 73 फीसदी की बढ़त आई थी और यह 247.03 करोड़ रुपये हो गई थी. वहीं वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा केवल 142.79 करोड़ रुपये था. सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.72 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-

UPI Payment: प्रीपेड वॉलेट के जरिए ग्राहक फ्री में कर पाएंगे पेमेंट, यहां जानें पूरा प्रोसेस



Source


Share

Related post

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी…

Share ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो दिन…
SEBI comes out with new framework for monitoring intraday position in index options

SEBI comes out with new framework for monitoring…

Share The new rules have been issued after SEBI observed growing instances of outsized intraday Future Equivalent. File.…
Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…