• April 7, 2023

राजेश खन्ना ने जब अमोल पालेकर को मार दी थी लात, दोनों की गहरी दोस्ती में आ गई थी दरार

राजेश खन्ना ने जब अमोल पालेकर को मार दी थी लात, दोनों की गहरी दोस्ती में आ गई थी दरार
Share

Bollywood Throwback: बॉलीवुड से जुड़े तमाम किस्से और कहानियां हैं, जो समय-समय पर उठते रहते हैं और चर्चा का विषय बन जाता हैं. शूटिंग के दौरान कई सितारे ऐसे होते हैं जिन्हें कुछ सीन करने से ऐतराज होता है लेकिन निर्देशक की डिमांड के आगे कुछ झुक जाते हैं तो कुछ अड़ जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की फिल्म ‘आंचल’ का है, जिसमें रेखा, राखी के साथ राजेश खन्ना और अमोल पालेकर नजर आए थे. 

जब राजेश खन्ना ने मारी थी अमोल पालेकर को लात

दरअसल ‘आंचल’ फिल्म में अमोल पालेकर और राखी ने राजेश खन्ना के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. आंचल में अमोल पालेकर अपने भाई पर शक करने लगते हैं कि उनका उनकी पत्नी के साथ कोई संबंध है, हालांकि इस फिल्म में अमोल पालेकर गलत साबित होते हैं जिसके बाद एक सीन के दौरान उन्हें घुटने के बल बैठकर राजेश खन्ना से माफी मांगनी थी. इतना ही नहीं निर्देशक अनिल गांगुली का आदेश था कि राजेश खन्ना उस सीन के दौरान अमोल पालेकर को लात मार दें. अमोल पालेकर ने इस सीन को करने से साफ इंकार कर दिया. 

दोनों की दोस्ती में आ गई थी दरार 

अभिनेता ने तो इंकार कर दिया लेकिन अनिल गांगुली अड़े हुए थे कि फिल्म में उन्हें वो सीन चाहिए ही. फिर क्या था घुटने के बल वाले सीन के लिए अनिल गांगुली ने अमोल पालेकर को मना लिया लेकिन शूट के दौरान उन्होंने इशारे से इस सीन को राजेश खन्ना से करवा लिया जिसके बाद अमोल पालेकर काफी नाराज हो गए थे. इस सीन के बाद राजेश खन्ना और अनिल गांगुली की हंसी छूट गई थी जिससे अभिनेता और ज्यादा गुस्से में आ गए थे. 

अमोल पालेकर (Amol Palekar) अपने समय के चर्चित अभिनेता थे और राजेश खन्ना से सीनियर थे. इतना ही नहीं दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी थी लेकिन इस सीन के बाद इनकी दोस्ती में दरार आ गई. ‘आंचल’ के बाद अमोल पालेकर ने ना कभी राजेश खन्ना और ना ही अनिल गांगुली संग काम किया. 

ये भी पढ़ें: Video: भोजपुरी गाने पर दिल्ली मेट्रो पर महिला ने किया जोरदार डांस, वायरल वीडियो पर यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट



Source


Share

Related post

THIS Ram Gopal Varma heroine was once touted as the next Urmila Matondkar, quit films after 12 years, later accused of abandoning ailing father | – Times of India

THIS Ram Gopal Varma heroine was once touted…

Share Antara Mali, once hailed as a rising star under Ram Gopal Varma’s guidance, debuted in Bollywood with…
Mumtaz says Rajesh Khanna’s girl fans were jealous of her as she got to romance him: ‘They would make faces at me’ | Hindi Movie News – Times of India

Mumtaz says Rajesh Khanna’s girl fans were jealous…

Share Mumtaz is known to make the best on-screen pair with Rajesh Khanna and they’ve given several hits…
When Rajesh Khanna spoke about REUNITING with estranged wife Dimple Kapadia: ‘Woh divorce nahi deti hai…’ | – The Times of India

When Rajesh Khanna spoke about REUNITING with estranged…

Share Rajesh Khanna once expressed his undying love for his estranged wife Dimple Kapadia in an old interview.…