• April 11, 2023

नीतू कपूर ने रणबीर की एक्स पर कसा तंज! तो कैटरीना की मम्मी ने ऐसे दिया जवाब

नीतू कपूर ने रणबीर की एक्स पर कसा तंज! तो कैटरीना की मम्मी ने ऐसे दिया जवाब
Share

Katrina Kaif Mother Cryptic Note: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. नीतू कपूर के पोस्ट को लेकर नेटिजेंस कयास लगाने लगे कि उन्होंने बिना नाम लिए बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर निशाना साधा है. अब कैटरीना की मां Suzanne Turquotte ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे नीतू कपूर के पोस्ट का जवाब माना जा रहा है. 

सुर्खियों में आया नीतू कपूर का पोस्ट

नीतू कपूर ने हाल ही में  इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘सिर्फ इसलिए कि उसने आपको 7 साल तक डेट किया है, इसका मतलब ये नहीं है कि वह आपसे शादी करेगा. मेरे अंकल ने 6 साल तक मेडिसिन की पढ़ाई की है, लेकिन अब वह डीजे हैं.’ इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने ट्विटर पर नीतू कपूर को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.

कैटरीना कैफ की मां ने दिया जवाब!

अब कैटरीना कैफ की मां ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘मेरी इस तरह परवरिश हुई कि मैं एक सफाई कर्मचारी को भी वही इज्जत दूं, जो एक सीईओ को दी जाती है. इस पोस्ट को लेकर यूजर्स कैटरीना की मां को सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सही टाइम पर पोस्ट किया. जैसी मां वैसी बेटी’. दूसरे ने लिखा, ‘कही कहा आपने. आपने बच्चों को सही सीख दी है’.

चर्चा में रहा रणबीर और कैटरीना का रिश्ता

मालूम हो कि कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया था. रिलेशनशिप के दौरान कैटरीना और रणबीर ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. हालांकि, दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और फिर दोनों ने साल 2016 में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे.

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने साल 2021 में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी की थी. कपल ने राजस्थान में शादी सात फेरे लिए थे. वहीं, रणबीर कपूर ने पिछले साल 2022 में आलिया भट्ट के साथ शादी रचाई है. कपल की एक बेटी है, जिनका नाम राहा कपूर है.

यह भी पढ़ें-30 Years of Aankhen: 3 महीने तक थिएटर्स पर चली, इस कलेक्शन के साथ बन गई थी 1993 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म



Source


Share

Related post

अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस, ‘सैयारा’ एक्टर को कहा- ‘अगला रणबीर कपूर’

अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस,…

Share सैयारा की रिलीज के बाद ही अहान और अनीत दोनो ही रातों-रात स्टार बन गए. रिलीज से…
This Is How Top Bollywood Actresses Looked As Teenagers Before They Got Famous

This Is How Top Bollywood Actresses Looked As…

Share Bollywood actresses have always won hearts for their talent and beauty. But what did they look like…
Shraddha Kapoor’s Stardom Greater Than Alia-Ranbir’s? Mohit Suri Says ‘It’s Insane’

Shraddha Kapoor’s Stardom Greater Than Alia-Ranbir’s? Mohit Suri…

Share Last Updated:July 31, 2025, 15:20 IST Mohit Suri weighs in on Shraddha Kapoor’s iconic status post-Aashiqui 2,…