• April 13, 2023

मुकेश छाबड़ा की मां के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अस्पताल पहुंचे ये फेमस सितारे

मुकेश छाबड़ा की मां के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अस्पताल पहुंचे ये फेमस सितारे
Share

 Mukesh Chhabra Mother Dies: फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) की मां कमला छाबड़ा (Kamla Chhabra) का आज मुंबई की कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. इस खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर  है. वहीं खबर सुनने के बाद अब इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अस्पताल में पहुंचे रहे हैं. जिसमें दीपिका पादुकोण, नूपुर सेनन, फराह खान जैसे सेलेब्स शामिल है.  

 कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे य़े सितारे

खबरों के अनुसार मुकेश छाबड़ा की मां का गुरुवार को मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं मुकेश के मुश्किल वक्त में उनका साथ निभाने के लिए दीपिका पादुकोण, नूपुर सेनन, फराह खान औऱ अपारशक्ति खुराना अस्पताल पहुंचे. जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.  

  

 तीन दिनों से कमला छाबड़ा की थी हालत खराब

बता दें कि कमला छाबड़ा की हालत पिछले तीन दिनों से काफी खराब थी. तीन दिन से वो होश में नहीं आई थी. वहीं डॉक्टर उन्हें होश में लाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. लेकिन आज उन्होंने 73 साल की उम्र में दम तोड़ दिया. इस खबर की जानकारी खुद मुकेश छाबड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सभी को दी है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनका अंतिम संस्कार 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ” उनकी आत्मा को हमेशा शांति मिले..” वहीं खबर सुनने के बाद बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मुकेश को उनके मुश्किल वक्त में संवेदनाएं दे रहे हैं… 

मुकेश छाबड़ा इंडस्ट्री के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं. जो 300 से अधिक फिल्मों के साथ वेब सीरीज और ऐड्स में कास्टिंग कर चुके हैं. बता दें कि वो सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, मृणाल ठाकुर, सान्या मल्होत्रा, प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेक जैसे कलाकारों को इंट्रोड्यूस कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

Bhul Chuk Maa में Shraddha Kapoor के साथ नजर आएंगे Kartik Aaryan? एक्टर ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

 

 

 



Source


Share

Related post

Mumbai To Navi Mumbai Airport Via Tunnel Soon? Here’s What We Know About Mega Project

Mumbai To Navi Mumbai Airport Via Tunnel Soon?…

Share Last Updated:October 06, 2025, 23:44 IST The airport, set to be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi,…
शाही महल सा खूबसूरत है सोहा का मुंबई वाला आशियाना, कोने-कोने में दिखती है रॉयल्टी

शाही महल सा खूबसूरत है सोहा का मुंबई…

Share सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ मुंबई के एक आलीशान घर…
जुबीन गर्ग की मौत के मामले में मैनेजर पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने लगाई हत्या से जुड़ी धाराएं

जुबीन गर्ग की मौत के मामले में मैनेजर…

Share असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. उनकी…