• May 15, 2023

कौन हैं थाईलैंड के पिटा लिमजारोएनराट, जो बनने जा रहे हैं देश के अगले प्रधानमंत्री

कौन हैं थाईलैंड के पिटा लिमजारोएनराट, जो बनने जा रहे हैं देश के अगले प्रधानमंत्री
Share

Thailand: थाईलैंड के 42 वर्षीय विपक्षी नेता पिटा लिमजारोएनराट देश के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. उनकी मूव फॉरवर्ड पार्टी रविवार के संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सोमवार को लिमजारोएनराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर कहा कि वह थाईलैंड के 30वें प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. 

पिटा लिमजारोएनराट ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप चाहे मुझसे सहमत हों या असहमत हों, मैं आपका प्रधानमंत्री बनूंगा. आपने मुझे वोट दिया या नहीं, मैं आपकी सेवा करूंगा. गौरतलब है कि थाई मतदाताओं ने सोमवार को लोकतंत्र के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया. लोकतंत्र समर्थक विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ सैन्य समर्थित सरकार को हरा दिया.  

जानें कौन हैं पिटा लिमजारोएनराट

पिटा लिमजारोएनराट का जन्म 5 सितंबर, 1980 को बैंकॉक में हुआ था. वह एक प्रभावशाली परिवार से आते हैं. उनके पिता और चाचा दोनों ही थाई सरकारों के सलाहकार रहे हैं. इसके साथ ही पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा के करीबी सहयोगी रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका में आगे की पढ़ाई की. 

25 साल की उम्र में लिमजारोएनराट बिजनेस में उतर गए. कम समय में उन्होंने अपने व्यवसाय को तेजी से आगे बढ़ाया. 2017 से 2018 तक, वह दक्षिण पूर्व एशियाई बहुराष्ट्रीय तकनीकी फर्म ग्रैब होल्डिंग्स इंक की थाईलैंड इकाई के कार्यकारी निदेशक थे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत फ्यूचर फॉरवर्ड पार्टी के साथ की थी. मार्च 2020 में, उन्हें औपचारिक रूप से मूव फॉरवर्ड पार्टी के नेता के रूप में चुना गया. 

2012 में पिटा ने की थी शादी 

दिसंबर 2012 में पिटा लिमजारोएनराट ने अभिनेत्री चुतिमा टीपनार्ट से शादी की, लेकिन यह रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चल पाया और मार्च 2019 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों से एक बेटी भी है. 

ये भी पढ़ें: Imran Khan Issues: सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरे JUI-F कार्यकर्ता, रेड जोन में पहुंचे प्रदर्शनकारी



Source


Share

Related post

भूकंप के जोरदार झटके, वानुआती में बुरी तरह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.0 थी तीव्रता

भूकंप के जोरदार झटके, वानुआती में बुरी तरह…

Share राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, रविवार तड़के कोरल सागर (Coral Sea) में 6.0 तीव्रता का…
‘अगर तुम मर्द हो तो…’,  किसने दी पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर को धमकी

‘अगर तुम मर्द हो तो…’, किसने दी पाकिस्तान…

Share आंतकवादियों का पनाहगाह कहे जाने वाला पाकिस्तान TTP की धमकी से डर गया है. हाल ही में…
‘Thalapathy Vijay, Chief Minister Of India’ — American YouTuber Baffled In Thailand, Uses Expletive On Cam

‘Thalapathy Vijay, Chief Minister Of India’ — American…

Share Last Updated:October 23, 2025, 13:22 IST While in his car in Thailand, YouTuber IShowSpeed was followed by…