• May 17, 2023

मुंबई को हराकर टॉप-3 में पहुंची लखनऊ, बेहद रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस

मुंबई को हराकर टॉप-3 में पहुंची लखनऊ, बेहद रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस
Share

LSG vs MI, IPL 2023 Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 5 रनों की करीबी जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवित रखा है. लखनऊ अब 13 लीग मुकाबलों में 7 जीत के बाद 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. अब यदि वो अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करती है तो उनकी जगह प्लेऑफ में पूरी तरह से पक्की मानी जाएगी. लखनऊ की टीम का इस समय नेट रनरेट 0.304 का है.

मुंबई इंडियंस को इस मैच में मिली हार से जरूर थोड़ा नुकसान हुआ है. अब टीम 13 मैचों के बाद 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. अब मुंबई यदि अपने आखिरी लीग मुकाबले में हार का सामना करती है तो वो प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने से भी चूक सकते हैं.

चेन्नई को अपने आखिरी लीग मुकाबले में हासिल करनी होगी जीत

इस समय पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. चेन्नई सुपर किंग्स को 20 मई को अपना आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है और यदि वो इसमें हार का सामना करते हैं तो वो प्लेऑफ में जगह पक्की करने से भी चूक सकते हैं.

आरसीबी को अपने आखिरी दोनों लीग मुकाबलों में दर्ज करनी होगी जीत

लखनऊ की मुंबई के खिलाफ जीत के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ा कठिन हो गई है. अभी पॉइंट्स टेबल में आरसीबी 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है. टीम को अभी 2 लीग मुकाबले खेलने हैं और इन दोनों में ही जीत हासिल करने के बाद वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. लेकिन टीम को अब अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

पंजाब के पास अभी मौका, राजस्थान और कोलकाता लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर

पंजाब किंग्स की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. पंजाब अभी पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में 6 जीत के साथ 8वें स्थान पर है. यदि पंजाब अपने आखिरी 2 लीग मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वह 16 अंकों पर खत्म करेगी और ऐसे में वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्की कर सकती है. हालांकि उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

पिछले सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए अब प्लेऑफ में जगह बना पाना काफी मुश्किल दिख रहा है. राजस्थान के 13 मैचों में अभी 12 अंक हैं और वह आखिरी मुकाबला जीतने के बाद 14 अंकों तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकेंगे. वहीं कुछ ऐसी ही स्थिति कोलकाता नाइट राइडर्स की है जिनके 13 मैचों के बाद अभी 12 अंक हैं.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को प्री-मैच शो में बुलाने पर भड़के फैंस, स्टार स्पोर्ट्स के बॉयकाट की मांग की



Source


Share

Related post

1,059 days on, WPL gets its first hundred — Nat Sciver-Brunt makes it | Cricket News – The Times of India

1,059 days on, WPL gets its first hundred…

Share Mumbai Indians’ Nat Sciver-Brunt celebrates her century during the Women’s Premier League (WPL) 2026 T20 cricket match…
OUT या नॉट आउट, दिल्ली-मुंबई के मैच में तगड़ा बवाल; बीच मैदान में जबरदस्त ड्रामा

OUT या नॉट आउट, दिल्ली-मुंबई के मैच में…

Share मंगलवार को वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला गया. इस…
WPL-4: Smriti, Voll make it four out of four for Royal Challengers

WPL-4: Smriti, Voll make it four out of…

Share Smriti’s dazzling 96 took RCB home. | Photo Credit: Emmanual Yogini By the time the spectators could…