• May 20, 2023

प्लेऑफ के टिकट के लिए दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, मैच से पहले जानिए किसकी होगी जीत?

प्लेऑफ के टिकट के लिए दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, मैच से पहले जानिए किसकी होगी जीत?
Share

DC vs CSK Head to Head, Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस सीज़न में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब इन दोनों के बीच मैच हुआ था तो एमएस धोनी की टीम ने बाज़ी मारी थी. 

चेन्नई के लिए बेहद ज़रूरी है जीत

प्लेऑफ के लिहाज़ से चेन्नई के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. दरअसल, चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी 15 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है. अगर वो आज जीत जाती है तो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर एमएस धोनी की टीम हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अब तक 28 बार भिड़ चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है.

जानिए किसकी होगी जीत

चेन्नई और दिल्ली के बीच एमएस धोनी की टीम का पलड़ा भारी है. हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलो में दिल्ली की टीम जिस तरह खेली है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वो चेन्नई का खेल बिगाड़ सकती है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी है. हालांकि, मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसो, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा और खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स की की संभावित प्लेइंग इलेवन – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा.

यह भी पढ़ें-

DC vs CSK: हेड-टू-हेड-, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें दिल्ली-चेन्नई मैच की सारी डिटेल्स



Source


Share

Related post

R Ashwin falls victim to Virat Kohli number scam — Here’s what happened | Cricket News – Times of India

R Ashwin falls victim to Virat Kohli number…

Share Virat Kohli and R Ashwin (X) In a strange twist of cricket and mistaken identities, two separate…
Manav Kaul’s play Park, on the politics of identity, is going strong 18 years after it was first staged

Manav Kaul’s play Park, on the politics of…

Share Shubrajyoti Barat, Sumeet Vyas and Gopal Datt in a scene from the play | Photo Credit: Special…
एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले दूल्हे को दिए खास टिप्स; वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

एमएस धोनी बने मैरिज काउंसलर! शादी से पहले…

Share एमएस धोनी कई साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ IPL में…