• June 10, 2023

रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारी पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा

रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारी पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
Share

Ricky Ponting On Indian Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया अब तक बैकफुट पर दिखाई दी है. भारतीय टीम ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में निराश किया है. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी थी. इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की तैयारी पर सवाल खड़े किए हैं. 

इस टेस्ट के लिए नहीं थी आर्दश तैयारी

भारत की ओर से गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी और सिराज अब तक शानदार लय में दिखे हैं, जबकि उमेश यादव औ शार्दुल ठाकुर ने खासा प्रभावित नहीं किया है. भारतीय टीम की इन्हीं कमियों लेकर पोंटिंग ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वे अब तक पीछे ही रहे हैं. इस एक टेस्ट मैच के लिए उनकी तैयारी शायद आदर्श नहीं थी. उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल रहे थे.”

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा, “आप जानते हैं कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी वहां (आईपीएल 2023 में) थे. वहीं कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तीन महीनों से कुछ नहीं किया था. मुझे नहीं पता (भारतीय बल्लेबाज़ों पर कितना प्रभाव रहा) अगर आप विराट से पूछेंगे तो वह कहेंगे कि यह उनके लिए परफेक्ट है क्योंकि उन्होंने सभी तरह के रन बनाए हैं. अगर आप रहाणे से पूछते तो उन्हें आईपीएल के बिना इस मैच के लिए नहीं चुना जाता. यह दोनों तरीकों से काम करने वाला है.”

गेंदबाज़ों को लेकर कही ये बात 

रिकी पोटिंग ने आगे बात करते हुए बताया कि उन्होंने शार्दुल ठाकुर से क्या बात की थी. पोंटिंग ने कहा, “मैंने शार्दुल से बात की थी. उन्होंने कहा कि उन्हें परेशानी महसूस होने लगी है क्योंकि उन्हें पर्याप्त गेंदबाजी नहीं मिल पा रही है. जितनी गेंदबाज़ी उन्होंने डेढ़ दिन में की है, उतनी पूरे आईपीएल में नहीं की थी.”

ये भी पढ़ें…

WTC Final Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा तीसरा दिन, टीम इंडिया पर मंडरा रहा हार का खतरा



Source


Share

Related post

IND vs ENG: ‘I’m not greedy for records’: Rishabh Pant’s epic reply to England player goes viral – Watch | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: ‘I’m not greedy for records’:…

Share India’s Rishabh Pant (AP Photo/Scott Heppell) Edgbaston saw a light-hearted but telling exchange between England’s centurion Harry…
लाइव मैच में भिड़ गए रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर! जमकर लड़ने लगे इंडियन खिलाड़ी!

लाइव मैच में भिड़ गए रवींद्र जडेजा और…

Share Ravindra Jadeja vs Shardul Thakur: भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का पांचवा दिन (IND vs ENG 1st Test…
‘Who will be the third centurion?’ Sachin Tendulkar recalls 2002 Test after India’s Day 1 domination at Headingley | Cricket News – Times of India

‘Who will be the third centurion?’ Sachin Tendulkar…

Share Sachin Tendulkar and Shubman Gill (Agency Phtotos) NEW DELHI: Indian batting legend Sachin Tendulkar stirred nostalgia on…