- June 14, 2023
6 घंटे से धीमी पड़ी तूफान की रफ्तार, बिपरजॉय पर IMD डायरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट
Cyclone Biparjoy Update: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अरब सागर से भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है. यह कल गुरुवार (15 जून) को गुजरात से टकराने का अनुमान है, जिसे लेकर एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इस बीच तूफान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया है कि पिछले छह घंटे में बिपरजॉय तूफान धीमा पड़ा है.
आईएमडी ते डायरेक्टर जनरल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिपरजॉय तूफान इस समय उत्तर पूर्व अरब सागर में जखाऊ पोर्ट से 280 किलोमीटर दूर है. पिछले 6 घंटे में तूफान की रफ्तार धीमी पड़ी है और यह लगभग स्थिर है. पिछले तीन से इसमें अधिक मूवमेंट नहीं है.
गुरुवार को सौराष्ट्र पहुंचेगा बिपरजॉय
महापात्रा ने बताया कि तूफान गुरुवार (15 जून) की सुबह गुजरात में सौराष्ट्र के तट पर पहुंचेगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो 150 किमी भी हो सकती है. कच्छ में तूफान की रफ्तार सबसे ज्यादा रह सकती है. मछुआरों को 15 तारीख तक उत्तर पूर्व अरब सागर से दूर रहने को कहा गया है. आज बुधवार सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश रहेगी. गुरुवार को भी कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर में भारी बारिश होगी.
तूफान का असर गुरुवार को सबसे ज्यादा रहेगा. अगले दिन 16 तारीख की सुबह इसकी रफ्तार गिरकर 85 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी. तूफान 17 तारीख को राजस्थान में प्रवेश करेगा लेकिन तब तक इसकी रफ्तार बहुत कम हो जाएगी.