• June 14, 2023

Arjun Tendulkar समेत इन 20 ऑलराउंडर को NCA में तराशा जाएगा, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल

Arjun Tendulkar समेत इन 20 ऑलराउंडर को NCA में तराशा जाएगा, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल
Share

National Cricket Academy All Rounders Camp: बीसीसीआई ने तीन सप्ताह के कैंप के लिए 20 संभावित ऑलराउंडर्स को बुलाया है. इन ऑलराउंडर्स में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं. अर्जुन तेंदुलकर समेत इन 20 ऑलराउंडर्स को बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलाया गया है. दरअसल, यह कदम इस वजह से उठाया गया है कि ताकि टॉप लेवल पर खेलने की काबिलियत रखने वाले ऑलराउंडर्स की पहचान की जा सके. हालांकि, इस कैंप का आयोजन अगस्त से होना है. वहीं, इस साल के आखिरी महीनों में इमर्जिंग एशिया कप (अंडर-23) खेला जाना है.

नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई संभावनाओं से भरे क्रिकेटरों की पहचान पर काम कर रहा है. वहीं, बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण हैं. इस बाबत वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि इन ऑलराउंडर्स को सभी फॉर्मेट के लिए तैयार किया जाएगा. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने प्रदर्शन और संभावनाओं के आधार पर खिलाड़ियों को चुना है. इस सीनियर सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष शिव सुंदर दास हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो आईपीएल या घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं.

इस फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल?

इस कैंप के लिए सौराष्ट्र के बाएं हाथ के सीमर और निचले क्रम के बल्लेबाज चेतन साकरिया, पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, गोवा के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोहित रेडकर, राजस्थान के मानव सुथार, दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मीडियम पेसर दिविज मेहरा जैसे नामों को चुना गया है. गौरतलब है कि आईपीएल में चेतन साकारिया दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए साल 2021 में खेल चुका है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बॉलिंग और बैटिंग में अभिषेक शर्मा अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ICC ने फ्रेंचाइज क्रिकेट के लिए दिया ये सुझाव, बताया किसी टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कितनी होनी चाहिए?

BAN vs AFG: ढ़ाका टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश ने कसा शिकंजा, ऐसा रहा मैच का हाल



Source


Share

Related post

टीम इंडिया को मैच से ठीक पहले मिला सरप्राइज, इमोशनल हो गईं स्मृति मंधाना

टीम इंडिया को मैच से ठीक पहले मिला…

Share INDW vs NZW Families Wishes Women Indian Players: भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी…
लगातार फ्लॉप हो रही पाकिस्तान का क्या है ‘इलाज’? कप्तान शान मसूद ने साफ शब्दों ने दिया जवाब 

लगातार फ्लॉप हो रही पाकिस्तान का क्या है…

Share Shan Masood Pakistan Cricket Team: मौजूदा वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम शायद अपने सबसे खराब दौर से…
IPL 2025 में नहीं दिखेगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का रूल? जानें BCCI ने क्या सुनाया नया फरमान 

IPL 2025 में नहीं दिखेगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का…

Share IPL 2025 Impact Player Rule: आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने शनिवार (28 सितंबर) को बेंगलुरु में हुई…