- June 15, 2023
पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने मानस रंजन भुनिया से लिया विभाग, खुद संभालेंगी जिम्मेदारी

West Bengal Govt: पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री मानस रंजन भुनिया से पर्यावरण विभाग ले लिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री से विभाग ले लिया.
हालांकि, भुनिया जल संसाधन जांच और विकास विभाग को संभालते रहेंगे. अधिकारियों ने कहा कि सीएम ममता ही अब पर्यावरण विभाग को संभालेंगी. इसके साथ मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग समेत 9 पोर्टफोलियो की जिम्मेदारी होगी.