• June 24, 2023

लंदन में कजिन सोनम कपूर के साथ मस्ती करती दिखीं जाह्नवी, रिया कपूर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

लंदन में कजिन सोनम कपूर के साथ मस्ती करती दिखीं जाह्नवी, रिया कपूर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Share

Sonam Janhvi Rhea London Pics:  बॉलीवुड की फेमस फिल्ममेकर रिया कपूर (Rhea Kapoor) इन दिनों अपनी बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के लंदन वाले घर में उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में रिया और सोनम को उनकी कजिन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी ज्वाइन किया है. जिसकी तस्वीरें रिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं.

रिया ने शेयर की सोनम और जाह्नवी की तस्वीरें

रिया ने अपनी सिस्टर ट्रिप की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें से पहली फोटो में सोनम और जाह्नवी किसी रेस्टोरेंट में बैठकर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो में जाह्नवी ने व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए हैं और सोनम ऑरेंज आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसके बाद वाली फोटो में रिया ने लंदन की सड़कों की झलक दिखाई है.


तस्वीरों में दिखी सोनम के लंदन वाले घर की झलक

इसके अलावा कुछ एक तस्वीर में रिया ने सोनम के घर का डायनिंग एरिया भी शेयर किया है. जिसे डिनर के लिए सुंदर फूलों और मोमबत्तियों से सजाया गया है.  इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिख – “शाम 7 बजे स्वीट समर सोलस्टाइस… #लंदनबायनाइट..” रिया की इस पोस्ट पर तीनों के फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं और उनके लुक को शानदार बता रहे हैं.

एक्टिंग से दूर हैं सोनम कपूर

बता दें कि सोनम इन दिनों एक्टिंग से दूर अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ लंदन में वक्त बिता रही हैं. हिंदी सिनेमा के स्टार अनिल कपूर की बेटी सोनम ने अपने करियर की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी. इस फिल्म के बाद उन्हें ‘दिल्ली-6’, ‘आयशा’, ‘रांझणा’,’ भाग मिल्खा भाग’, ‘नीरजा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है.

यह भी पढ़ें- Avneet Kaur Expensive Things: लग्जरी कार से आलीशान घर तक, इन मंहगी चीजों की मालकिन हैं ‘टीकू वेड्स शेरू’ फेम अवनीत कौर




Source


Share

Related post

गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें तस्वीरें

गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में…

Shareगणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें 9 तस्वीरें Source Share
नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखकर याद आ जाएगी ऐश्वर्या राय

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें,…

Share नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी से शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. ये…
This Actress Played A Superstar’s Mother Twice — Even Though She’s 8 Years Younger

This Actress Played A Superstar’s Mother Twice —…

Share Many Bollywood actresses began their careers with a range of roles but eventually won hearts by portraying…