• July 8, 2023

विश्व कप 2023 के लिए 500 होटल बढ़ाएगा OYO, पढ़ें लिस्ट में किन शहरों का नाम शामिल

विश्व कप 2023 के लिए 500 होटल बढ़ाएगा OYO, पढ़ें लिस्ट में किन शहरों का नाम शामिल
Share

World Cup 2023 Oyo Hotels: विश्व कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में ओयो ने एक अहम कदम उठाया है. ओयो ने विश्व कप को देखते हुए 500 होटल बढ़ाने का फैसला किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक होटल्स के दाम बढ़ चुके हैं और आगे ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यहां फाइनल मैच भी खेला जाएगा. इसी वजह से अहमदाबाद में तीन महीने पहले ही होटल्स के रेट बढ़ गए हैं. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अब ओयो ने भी विश्व कप को लेकर अहम कदम उठाया है. वह इसके लिए 500 होटल बढ़ाएगा. ये होटल उन्हीं शहरों में बढ़ाए जाएंगे, जहां मैच खेले जाने हैं. 

खबर के मुताबिक ओयो ने कहा, ”हम 500 होटल होस्ट सिटीज में बढ़ाएंगे. क्रिकेट विश्व कप को देखते हुए अगले तीन महीने में यह काम पूरा हो जाएगा. हम यह कोशिश करेंगे जो दूसरे शहरों से मैच देखने पहुंचेंगे, उन्हें आरामदायक जगह मिल सके.” 

गौरतलब है कि अहमदाबाद में होटल्स का रेट कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. होटल्स में एक रात को रुकने के लिए एक लाख रुपए तक का किराया देना पड़ सकता है. 3 से 4 हजार रुपए तक के होटल के लिए 30 से 40 हजार तक रुपए देने पड़ेंगे. इसको लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं. इस बार विश्व कप के लिए भारत के 10 शहर चुने गए हैं. इनमें अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर और कोलकाता का नाम शामिल हैं. इन शहरों में होटल्स को बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Ganguly Birthday: गांगुली का वह रिकॉर्ड जो अभी तक नहीं तोड़ पाया विश्व का कोई भी खिलाड़ी, ICC टूर्नामेंट में दिखाया था कमाल



Source


Share

Related post

‘Arshdeep will get his chance to play Tests’

‘Arshdeep will get his chance to play Tests’

Share India’s Arshdeep Singh. File. Photo: Action Images via Reuters Will he or won’t he? That was the…
एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन, अब कर रहे हैं इसकी तैयारी

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे…

Share संजू सैमसन पिछले कई समय से टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे,…
शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में शामिल, श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका, इस रिपोर्ट में दावा

शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में…

Share अजीत अगरकर की अगुवाई में पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप टीम चुनने…