• July 9, 2023

50 ओवर के मैच की तरह चेज करेगी इंग्लैंड, हेडिंग्ले टेस्ट को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया दावा

50 ओवर के मैच की तरह चेज करेगी इंग्लैंड, हेडिंग्ले टेस्ट को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया दावा
Share

Stuart Broad says England will chase like a 50 over approach: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दो टेस्ट हारने वाली इंग्लैंड इस मैच में जीत की दावेदार दिख रही है. चौथे दिन की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को जीत के लिए 234 रन बनाने हैं और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं.

चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़ा दावा किया है. ब्रॉड ने बैजबॉल के सपोर्ट करते हुए कहा कि चौथे दिन इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य को 50 ओवर के मैच की तरह हासिल करेगी. 

ऐसा रहा है तीसरा टेस्ट

पहली पारी में 263 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को पहली पारी में 237 रनों पर रोक दिया था. इस तरह कंगारुओं ने 26 रनों की बढ़त हासिल की थी. हालांकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 224 रन ही बना सकी. 

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं उस्मान ख्वाजा ने 43 रन बनाए. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में भी नहीं चले. 

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं मार्क वुड और मोईन अली को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन से गेंदबाजी ही नहीं करवाई. 

251 रनों की पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अब टीम के पास 224 रन और बनाने के लिए दो दिन बाकी हैं. ओपनिंग पर आए जैक क्रॉली 9 रन पर और बेन डकेट 18 रनों पर नाबाद हैं. इंग्लिश गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में महज़ 224 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. 




Source


Share

Related post

‘Simplicity often breeds greatness’: Greg Chappell compares England batter with Sachin Tendulkar – Times of India

‘Simplicity often breeds greatness’: Greg Chappell compares England…

Share Sachin Tendulkar and Greg Chappell in 2007. (Photo by Deshakalyan Chowdhury/AFP via Getty Images) NEW DELHI: Former…
पर्थ टेस्ट में चट्टान बने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, 38 साल में पहली बार हुआ ऐसा

पर्थ टेस्ट में चट्टान बने यशस्वी जायसवाल और…

Share KL Rahul And Yashasvi Jaiswal Record Partnership: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे…
‘Wasn’t In Control of His Emotions’: Brad Hogg Feels Virat Kohli Was ‘Overanalysing’ In Pune Test – News18

‘Wasn’t In Control of His Emotions’: Brad Hogg…

Share Last Updated:October 31, 2024, 00:46 IST Speaking about Virat Kohli’s approach, Brad Hogg claimed that the former…