• July 19, 2023

ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 8 विकेट गंवाकर 299 रन बनाए, ब्रॉड ने रचा इतिहास

ENG Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 8 विकेट गंवाकर 299 रन बनाए, ब्रॉड ने रचा इतिहास
Share


<p style="text-align: justify;">ENG Vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए. ब्रॉड ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए. इंग्लैंड के लिए वोक्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लगातार चौथे टेस्ट में टॉस जीतने में कामयाब रहे. हालांकि बेन स्टोक्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. स्टोक्स का यह फैसला इसलिए हैरान करने वाला था क्योंकि मैनचेस्टर के इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को कभी जीत नहीं मिली.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हालांकि कप्तान के फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया. खेल की शुरुआत में ही शानदार फॉर्म में चल रहे खवाजा को ब्रॉड ने पवेलियन वापस भेज दिया. खवाजा महज तीन रन बना पाए. इसके बाद वार्नर ने हाथ खोलने की कोशिश की. लेकिन वार्नर की पारी का अंत भी 32 रन पर हो गया. वार्नर का विकेट वोक्स को मिला.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद स्मिथ ने लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. स्मिथ हालांकि 41 रन मार्क वुड का शिकार बन गए. लाबुशेन हालांकि अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. लेकिन 51 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बन गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद हेड ने पिछले मैच में शतक लगाने वाले मार्श के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. हेड भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए और वह 48 रन बनाकर चलते बने. हेड को ब्रॉड ने आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद वोक्स ने कहर बरपाया. तीन ओवर के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिए. ग्रीन ने इस मैच में भी निराश किया और वह 16 रन ही बना पाए. मार्श भी 51 रन बनाकर चलते बने. हालांकि कैरी ने स्टार्क के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की. कैरी 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्टार्क 23 रन बनाकर नॉटआउट रहे.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड की ओर से वोक्स ने चार विकेट लिए, ब्रॉड को दो और वुड-अली को एक-एक विकेट हासिल हुआ.</p>


Source


Share

Related post

India vs New Zealand LIVE, Women’s T20 World Cup 2024: Smriti Mandhana’s Massive Blunder Gives Suzie Bates Lifeline | Cricket News

India vs New Zealand LIVE, Women’s T20 World…

Share India vs New Zealand LIVE: Squads – India: Harmanpreet Kaur (c), Smriti Mandhana, Shafali Verma, Deepti Sharma,…
“India Is The Strongest Team…”: Ex-Pakistan Captain’s Open Admission After Win Over Bangladesh | Cricket News

“India Is The Strongest Team…”: Ex-Pakistan Captain’s Open…

Share Former Pakistan cricketer Ramiz Raja opened up on Ravichandran Ashwin’s performance in the India-Bangladesh Test…
Rohit Sharma says ‘helicopter ghuma na’ after Axar Patel’s failed MS Dhoni imitation. Watch | Cricket News – Times of India

Rohit Sharma says ‘helicopter ghuma na’ after Axar…

Share MS Dhoni and Rohit Sharma (PTI/Screengrab) NEW DELHI: India skipper Rohit Sharma shared a lighthearted moment during…