• July 23, 2023

तिग्मांशू धूलिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, बोले- ‘जिंदगी में नहीं चाहते सोशल मीडिया’

तिग्मांशू धूलिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, बोले- ‘जिंदगी में नहीं चाहते सोशल मीडिया’
Share

Tigmanshu Dhulia Instagram Hacked: ‘पान सिंह तोमर’ और ‘हासिल’ जैसी फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. तिग्मांशु को इस बात की जानकारी तब मिली जब उनके दोस्तों के पास तिग्मांशु की आईडी से आर्थिक मदद मांगने के मैसेज जाने लगे. इस बात को लेकर तिग्मांशु ने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

दोस्त ने तिग्मांशु को किया कॉल
इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की जानकारी तिग्मांशु को तब मिली जब हैकर ने तिग्मांशु के दोस्तों से आर्थिक मदद मांगनी शुरू की. एक दोस्त ने इस मैसेज के बाद तिग्मांशु को कॉल करके इसके बारे में बताया तब तिग्मांशु को इस बात की जानकारी मिली. तिग्मांशु अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते. उन्होंने आखिरी पोस्ट दिसंबर 2022 में की थी. वहीं अबतक उनके अकाउंट पर कुल 16 पोस्ट हुई हैं.

इंस्टाग्राम ऐप किया डिलीट
एहतियात के तौर पर, धूलिया ने न केवल अपने फोन से इंस्टाग्राम ऐप को अनइंस्टॉल कर दिया है, बल्कि फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर वापस न लौटने की कसम भी खाई है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा है, “मुझे सोशल मीडिया बहुत बेकार लगता है, ये समय की बहुत अधिक बर्बादी है. ब्लू टिक होना या सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बनाए रखना मुझे परेशान ही करता है. मैं सोशल मीडिया को अपने जीवन से बाहर करना चाहता हूं.’

ये सितारे भी हो चुके हैं हैकिंग का शिकार
दिग्मांशु के अलावा भी कई सितारे हैकिंग का शिकार हो चुके हैं. बता दें इससे पहले अमिताभ बच्चन, नोरा फतेही, अभिषेक बच्चन का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो चुका है. हालांकि एक्शन लेने के बाद उनका वैरिफाइड अकाउंट उन्हें वापस मिल गया.

इन प्रोजेक्ट्स पर कर रहे हैं काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो तिग्मांशु अपनी अपकमिंग फिल्म ‘घमासान’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. जिसमें अरशद वारसी और प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो अपने ओटीटी शो ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के दूसरे सीजन पर भी जल्द ही काम शुरू करेंगे. इसमें भी प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं ऋचा चड्ढा के इस शो में फिमेल लीड में नजर आने के कयास लगाए जा रहे हैं. तिग्मांशु अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं. डायरेक्टर सोशल मीडिया से दूर रहना ही पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Palak Tiwari संग इब्राहिम अली खान की आउटिंग, रुमर्ड गर्लफ्रेंड की जैकेट हाथ में लिए दिखे सैफ अली खान के लाडले

 



Source


Share

Related post

This Is How Top Bollywood Actresses Looked As Teenagers Before They Got Famous

This Is How Top Bollywood Actresses Looked As…

Share Bollywood actresses have always won hearts for their talent and beauty. But what did they look like…
पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन? FWICE की चेतावनी के बाद दी सफाई

पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन?…

Share बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वो पाकिस्तानी इवेंट ‘आजादी उत्सव’ में बतौर…
बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार…

Share दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने…