• August 3, 2023

घटती कमाई के बावजूद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 60 करोड़ का आंकड़ा किया पार

घटती कमाई के बावजूद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 60 करोड़ का आंकड़ा किया पार
Share

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 6: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से करण जौहर ने सात साल बाद डायरेक्शन में कम बैक किया है. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को ठीक-ठाक ओपनिंग मिली थी इसके बाद फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन भी शानदार रहा था. हालांकि अब फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिलीज के 6ठे दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने छठे दिन कितने करोड़ कमाए?
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन कर है. इससे पहले ये स्टार्स ‘गली बॉय’ में भी नजर आए थे. वहीं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  में एक बार फिर करण जौहर का मैजिक देखने को मिल रहा है. फिल्म को क्रिटिक्स और सोशल मीडिया पर भी पॉजिटिव रिव्यू मिला था. हालांकि शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में वीकडेज में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को जहां रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 7.02 करोड़ का कारोबार किया तो वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई 7.30 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रिलीज के 6ठे दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 6.90 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 67.12 करोड़ रुपये हो गया है.

 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी क्या 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल?
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिलीज के 6 दिनों में 67 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. हालांकि फिल्म अभी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से काफी दूर है. हालांकि उम्मीद है कि इस वीकेंड पर फिल्म की कमी में फिर उछाल आएगा और ये 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर सकती है. फिलहाल सभी की निगाहें वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हैं.

वहीं फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो रणवीर और आलिया के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन समेत कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.  

ये भी पढ़ें: –अस्पताल में एडमिट हुईं ‘द केरला स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा, डायरिया और फूड एलर्जी के चलते बिगड़ी तबियत

 



Source


Share

Related post

‘Dhunrandhar’: Ranveer Singh introduces Arjun Rampal’s character as the ‘Angel of Death’ in the latest poster | – The Times of India

‘Dhunrandhar’: Ranveer Singh introduces Arjun Rampal’s character as…

Share Ranveer Singh starrer ‘Dhurandhar’ has been the talk of the town right from the word go. In…
Aneet Padda reveals Alia Bhatt gushed over ‘Saiyaara’ for 10 minutes | – The Times of India

Aneet Padda reveals Alia Bhatt gushed over ‘Saiyaara’…

Share Aneet Padda has been the quintessential girl in the conversations, after the dazzling performance alongside Ahaan Panday…
Ranbir Kapoor REPLACES Ranveer Singh in ‘Baiju Bawra’? Sanjay Leela Bhansali’s team begins pre-production – Report | Hindi Movie News – The Times of India

Ranbir Kapoor REPLACES Ranveer Singh in ‘Baiju Bawra’?…

Share Ranbir Kapoor and Sanjay Leela Bhansali have had a longstanding professional relationship. The actor stepped into Bollywood…