• August 4, 2023

हार के बाद कप्तान हार्दिक ने टीम के प्रदर्शन पर जताई निराशा, कहा- युवा टीम है लेकिन…’

हार के बाद कप्तान हार्दिक ने टीम के प्रदर्शन पर जताई निराशा, कहा- युवा टीम है लेकिन…’
Share

Hardik Pandya Statement After Losing 1st T20I: भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बेहतर नहीं देखने को मिला. टीम इंडिया को पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक समय लक्ष्य का काफी बेहतर तरीके से पीछा कर रही थी, लेकिन अचानक जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने से टीम ने मैच में अपनी पकड़ को गंवा दिया. इस हार से निराश भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबक लेने की बात की.

पहले टी20 मुकाबले में हार के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैच में हम एक समय लक्ष्य का पीछा काफी बेहतर तरीके से कर रहे थे, लेकिन हमने कुछ गलतियां की और उसका खामियाजा भुगतना पड़ा. यह एक युवा टीम है और गलतियां हो सकती है. इससे हमें सीखने की जरूरत है. अभी सीरीज में 4 मुकाबले बाकी हैं. यदि आप विकेट गंवाते हैं तो आपके लिए लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाता है. कुछ बड़ी हिट्स जरूर मैच को पलट सकती थी. हमने कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए जिससे हमें नुकसान हुआ.

हार्दिक ने अपने बयान में आगे कहा कि हम इस मैच में 2 रिस्ट स्पिन गेंदबाजों को मौक देना चाहते थे. मुकेश ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और तीनों ही फॉर्मेट में अब उन्होंने डेब्यू कर लिया है. तिलक ने भी काफी अच्छी शुरुआत की और अपने पहले ही मैच में आक्रामक खेल दिखाया. उनके अंदर मुझे काफी आत्मविश्वास दिखा जो भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है.

तिलक वर्मा ने खेली भारत के लिए मैच में सर्वाधिक रनों की पारी

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक रनों की पारी अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने खेली. जिन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार ने 21 और कप्तान हार्दिक ने 19 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 145 का स्कोर ही मैच में बनाने में कामयाब हो सकी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा.

 

यह भी पढ़ें…

मुकेश कुमार भारत के लिए बन सकते हैं भविष्य का सितारा, एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया



Source


Share

Related post

‘Not many bowlers of his quality’: Shubman Gill breaks silence on Mohammed Shami’s omission ahead of South Africa Tests | Cricket News – The Times of India

‘Not many bowlers of his quality’: Shubman Gill…

Share Mohammed Shami and Shubman Gill NEW DELHI: India captain Shubman Gill has admitted that leaving out Mohammed…
‘Back home in whites’: BCCI shares stunning behind-the-scenes video of Team India’s Test prep at Eden Gardens – WATCH | Cricket News – The Times of India

‘Back home in whites’: BCCI shares stunning behind-the-scenes…

Share NEW DELHI: With just two days left for the first Test against South Africa, the BCCI on…
Rishabh Pant’s 90 and late heroics from Anshul Kamboj, Manav Suthar power India ‘A’ to victory over South Africa ‘A’ | Cricket News – The Times of India

Rishabh Pant’s 90 and late heroics from Anshul…

Share Anshul Kamboj and Manav Suthar return to pavilion after India A win on the last day (PTI…