• August 16, 2023

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, पीएम मोदी लेंगे चुनाव समिति की बैठक

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर, पीएम मोदी लेंगे चुनाव समिति की बैठक
Share

BJP Election Committee Meeting: आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तमाम पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी भी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसीलिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है. चुनावी तैयारियों को लेकर होने वाली इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के बाकी नेता मौजूद होंगे. 

पहले से तैयार रहना चाहती है बीजेपी
बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (केंद्रीय चुनाव समिति) चुनावी रणनीति और फैसले लेने के लिए पार्टी की सबसे बड़ी कमेटी है. आमतौर पर चुनाव समिति की ये बैठक चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद होती है, लेकिन इस बार बीजेपी पहले से ही तैयारी के मूड में है. क्योंकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहीं मध्य प्रदेश में भी पेंच फंस सकता है… ऐसे में पार्टी तैयारियों में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. कर्नाटक में मिली हार के बाद पार्टी कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है. 

कांग्रेस के वादों का तोड़ खोजने की कोशिश
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति के अलावा कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर भी मंथन हो सकता है. कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में जनता को गारंटी देने का वादा किया था, जो काफी हद तक हिट साबित हुआ. अब बीजेपी इसी का तोड़ निकालने की कोशिश करेगी. साथ ही उन सीटों पर फोकस रहेगा, जहां बीजेपी काफी कमजोर है. 

INDIA बनाम NDA की लड़ाई
कर्नाटक में बीजेपी को मात देने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत नजर आई और विपक्षी गठबंधन में भी उसका कद बढ़ गया. इसके बाद विपक्षी दलों ने एक साथ मिलकर महागठबंधन INDIA बनाया, जो 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देगा. उससे पहले होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव माहौल बनाने का काम कर सकते हैं, अगर विपक्षी दल बाजी मारने में सफल रहते हैं तो ये 2024 की लड़ाई के लिए बड़े बूस्ट के तौर पर काम कर सकता है. ऐसे में बीजेपी बिल्कुल भी ये नहीं चाहेगी कि विपक्षी गठंबधन किसी भी तरह उस पर हावी हो.

बता दें कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. इनमें से तीन राज्यों (तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में विपक्षी दलों की सरकारें हैं.  

ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election: एनडीए में कब शामिल होगी टीडीपी? चंद्रबाबू नायडू ने दिया जवाब, बोले- सही समय पर…



Source


Share

Related post

जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, लेकिन उनसे क्यों नाराज हैं भारतीय प्र

जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले…

Share न्यूयॉर्क के मेयर पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने वाले जोहरान ममदानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर…
‘सिडनी ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों या एवरेस्ट की चोटियां…’, विशाखापट्टनम से PM मोदी ने दुनिया

‘सिडनी ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों या एवरेस्ट…

Share International Yoga Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विशाखापट्टनम में लाखों लोगों के…
PM Modi must publicly reject Trump’s claim: Congress renews attack after US President reiterates ‘I stopped the war’ | India News – Times of India

PM Modi must publicly reject Trump’s claim: Congress…

Share NEW DELHI: The Congress on Wednesday targeted Prime Minister Narendra Modi after US President Donald Trump reiterated…