• August 16, 2023

कुरान जलाने का आरोप, चर्च में आग… , कार्यवाहक PM बोले- ‘आहत कर रही फैसलाबाद की तस्वीरें’

कुरान जलाने का आरोप, चर्च में आग… , कार्यवाहक PM बोले- ‘आहत कर रही फैसलाबाद की तस्वीरें’
Share

Pakistan Caretaker PM On Faisalabad Violence: पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने फैसलाबाद की घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फैसलाबाद से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह उनसे आहत हैं. कानून का उल्लंघन करने वालों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

दरअसल, पाकिस्तान के फैसलाबाद में कुरान के कथित अपमान की घटना के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय ईसाई आबादी पर हमला कर दिया. फैसलाबाद की जरांवाला तहसील में हो रही हिंसा में वहां के एक चर्च में आग लगा दी गई है. साथ ही ईसाई कॉलोनी और कई इमारतों को नुकसान पहुंचाया गया है. 

‘नागरिकों के साथ खड़ी है सरकार’

अनवर-उल-हक काकर ने कहा, “सभी कानून प्रवर्तन को दोषियों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए कहा गया है. निश्चिंत रहें कि पाकिस्तान सरकार समान आधार पर हमारे नागरिकों के साथ खड़ी है.” पीएम ने चर्च ऑफ पाकिस्तान के प्रेसीडेंट बिशप आजाद मार्शल का ट्वीट भी शेयर किया है.

क्या बोले चर्च ऑफ पाकिस्तान के प्रेसीडेंट?

बिशप आजाद मार्शल ने कहा, “हम पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले में जरनवाला घटना पर बहुत दुखी और व्यथित हैं. यहां एक चर्च की इमारत जलाई गई. बाइबिल का अपमान किया गया और ईसाइयों पर पवित्र कुरान का उल्लंघन करने का झूठा आरोप लगाया गया है और उन्हें प्रताड़ित किया गया है. हम कानून प्रवर्तन और न्याय प्रदान करने वालों से न्याय और कार्रवाई की मांग करते हैं.”

ये भी पढ़ें: 

Ecuador Killing: ‘मौत को दावत’ देने जैसा है यहां चुनाव लड़ना, नेताओं की हो रही निर्मम हत्या, मगर क्यों?




Source


Share

Related post

लश्कर-ए-तैयबा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों की फंडिंग संभालने वाले आतंकी अब्दुल अजीज की मौत

लश्कर-ए-तैयबा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों की फंडिंग…

Share आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के फंडिंग नेटवर्क को खिदमत ए खलक नाम की संस्था को संभाल…
युद्ध में सिर्फ पाकिस्तान होगा बर्बाद, भारत की स्थिति काफी मजबूत, मूडीज ने जारी कर दी रिपोर्ट

युद्ध में सिर्फ पाकिस्तान होगा बर्बाद, भारत की…

Share भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मशहूर अमेरिकी रेटिंग एजेंसी Moody’s की एक अहम…
PoK के कठपुतली PM अनवारुल हक चौधरी की भारत को गीदड़भभकी- ‘दिल्ली से कश्मीर तक…’

PoK के कठपुतली PM अनवारुल हक चौधरी की…

Share Controversial statement of POK PM: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान…