- August 17, 2023
मलेशिया में हाईवे पर चलती गाड़ियों से टकरा गया प्लेन, दर्दनाक हादसे में 10 की मौत, वीडियो वायरल
Viral Video: मलेशिया के सेलांगोर में गुरुवार (17 अगस्त) को एक फ्लाइट सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कुल दस लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी खुद मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) ने दी. सड़क पर हुए विमान हादसे की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो बेहद ही भयवाह हैं.
पुलिस ने विमान दुर्घटना को लेकर बताया कि इस हादसे में मरने वालों 8 लोग विमान में सवार थे, जबकि दो लोगों की मौत विमान की चपेट में आने के कारण हुई है, जिनमें एक कार का चालक और एक मोटरसाइकिल चालक शामिल थे.
सड़क हादसे का शिकार हुआ विमान
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) के अनुसार, दो चालक दल के सदस्यों और छह यात्रियों को ले जा रहा एक छोटा विमान मलेशिया के सेलांगोर राज्य में सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय सड़क पर हादसे का शिकार हो गया. सीएएएम के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, विमान सड़क पर एक कार से टकरा गया.
Dashcam footage shows final moments of the private jet crash in Malaysia. https://t.co/1rsoP7ALGx
Viewer discretion advised. pic.twitter.com/fo4Fqxu319
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) August 17, 2023
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रमुख नोरजमान महमूद ने कहा कि विमान ने लैंगकावी के उत्तरी रिसॉर्ट द्वीप से उड़ान भरी थी और राजधानी कुआलालंपुर के पश्चिम में सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान जेट वैलेटद्वारा संचालित था. इसके साथ ही, दुर्घटना में मारे गए 10 लोगों में पहांग के एक राज्य विधानसभा सदस्य और एक विमानन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी शामिल थे.
रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया के राजा, सुल्तान अब्दुल्ला अहमद शाह ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही मलेशियाई परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने कहा कि ब्लैक बॉक्स को बरामद कर जांच की जाएगी.