• August 18, 2023

‘मैं 1000 साल तक जेल में रहने को तैयार हूं’, बोले पूर्व पाक पीएम इमरान खान

‘मैं 1000 साल तक जेल में रहने को तैयार हूं’, बोले पूर्व पाक पीएम इमरान खान
Share

Imran Khan In Jail: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने देश के लिए 1,000 साल तक जेल में रहने को तैयार हैं. दरअसल इमरान खान को तोशखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद तीन साल की सजा हुई है और वह फिलहाल पंजाब प्रांत की अटॉक जेल में बंद हैं. 

ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अटक जेल में खान से मुलाकात के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख की कानूनी टीम के सदस्य उमियार नियाज़ी ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री अच्छे और स्वस्थ हैं. हालांकि उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है. उन्हें एक शीशा और सेविंग किट दी गई. 

आजादी के लिए बलिदान दे रहे खान

नियाज़ी ने दावा किया कि छह लोगों की टीम में से केवल उन्हें ही इमरान खान से मिलने की अनुमति दी गई थी. पीटीआई चीफ के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए नियाज़ी बेहद भावुक दिखे. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मुलाकात के दौरान इमरान खान ने कहा  “मुझे (जेल में) सुविधाएं न दिए जाने की परवाह नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे 1,000 साल तक जेल में रखा गया. मैं इसके लिए तैयार हूं, क्योंकि किसी को आजादी के लिए बलिदान देना पड़ता है.” 

140 मामलों का सामना कर रहे हैं पूर्व PM 

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री देश भर में 140 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जिनमें उन पर आतंकवाद, हिंसा, ईशनिंदा, भ्रष्टाचार और हत्या जैसे आरोप हैं. वहीं, फिलहाल उन्हें तोशखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने ये भी कहा है कि वे अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. कोर्ट ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम पर एक लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

ये भी पढ़ें: ब्रेअकप के बाद गर्लफ्रेंड की अश्लील तस्वीरें कर दी वायरल, अब देने होंगे 1.2 बिलियन यूएस डॉलर, कोर्ट ने दिया आदेश



Source


Share

Related post

गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में ट्रंप के साथ कितने देश, कौन-कौन खिलाफ, भारत क्या करेगा? जानें

गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में ट्रंप के साथ…

Share गाजा संकट से जुड़े युद्धविराम प्रयासों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रस्तावित ‘बोर्ड…
‘दोनों परमाणु युद्ध के करीब…’, भारत-पाकिस्तान को लेकर फिर बोले ट्रंप

‘दोनों परमाणु युद्ध के करीब…’, भारत-पाकिस्तान को लेकर…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया है कि मई 2025 में भारत…
‘Ended 8 Wars’: Trump Justifies Accepting Machado’s Nobel Peace Prize

‘Ended 8 Wars’: Trump Justifies Accepting Machado’s Nobel…

Share Last Updated:January 17, 2026, 11:07 IST Trump said Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif had personally thanked him…