• September 12, 2023

बार्कलेज बैंक यूके में करने जा रही कर्मचारियों की छंटनी, ट्रेड यूनियन कर रहे विरोध

बार्कलेज बैंक यूके में करने जा रही कर्मचारियों की छंटनी, ट्रेड यूनियन कर रहे विरोध
Share

Barclays Bank Lay Off: मल्टीनेशनल बार्कलेज बैंक (Barclays Bank) छंटनी की तैयारी में हैं. बैंक यूके (United Kingdom) में अपने 450 कर्मचारियों की छंटनी ( Lay Off) करने जा रही है.  बार्कलेज बैंक ये छंटनी यूके कंज्यूमर फेसिंग यूनिट में करने की तैयारी में है. फिलहाल बैंक उन पदों और भूमिकाओं की पहचान करने में जुटी है जिस पद से लोगों की छंटनी की जाएगी. 

ब्लूमबर्ग ने इस छंटनी जानकारी देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि ज्यादातर छंटनियां हेड ऑफिस रोल में की जाएगी जिसमें वाइस प्रेसीडेंट के पद पर तैनात लोग भी शामिल हैं. इसके अलावा बैंक ट्रेडिंग डिविजन में क्लाइंट फेसिंग स्टॉफ की संख्या में भी 5 फीसदी की कटौती करने की तैयारी कर रही है. 

बार्कलेज बैंक के प्रवक्ता ने इस छंटनी पर कहा कि, ग्राहकों के हमारे साथ बातचीत करने के तरीकों के आधार पर हम अपने ऑपरेशन की समीक्षा करते हैं. इस बदलाव से हमारी टीमों के बीच अधिक सहयोग को सशक्त करने में आसानी होगी जिससे हम ग्राहकों और क्लाइंट्स को दिए जाने वाले सर्विसेज में और सुधार ला सकेंगे. 

बार्कलेज बैंक के कर्मचारियों के छंटनी के फैसले का ट्रेड यूनियन विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि हालिया छंटनी गैर जरुरी है. पिछले हफ्ते बार्कलेज बैंक ने यूनियन के साथ यूके ऑपरेशन को स्ट्रीमलाइन करने प्लान को लेकर चर्चा भी की है. यूनियन इस छंटनी के खिलाफ है और उसने नो कम्पलसरी जॉब लॉस कमिट करने को कहा है. 

बार्कलेज बैंक इस छंटनी के जरिए अपने कॉस्ट टू इनकम रेशियो को बेहतर करना चाहती है. बैंक के ऑपरेशन को बेहतर करना बैंक सीईओ सीएस वेंकटकृष्णन बैंक की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल है. पहली छमाही में कंपनी ने पूरे विश्व में ऑपरेशन में सुधार करने के लिए 87 मिलियन डॉलर खर्च किया है. भारत में भी बार्कलेज बैंक ने अपने टॉप मैनेजमेंट में फेरबदल किया है. 

ये भी पढ़ें 

Retail Inflation Data: सब्जियों की कीमतों में कमी के चलते खुदरा महंगाई दर में गिरावट, अगस्त में 6.83% रही रिटेल इंफ्लेशन



Source


Share

Related post