• September 15, 2023

कौन हैं कांग्रेस विधायक मामन खान, जिनकी नूंह हिंसा में हुई गिरफ्तारी? जानिए कैसे हुए अरेस्ट

कौन हैं कांग्रेस विधायक मामन खान, जिनकी नूंह हिंसा में हुई गिरफ्तारी? जानिए कैसे हुए अरेस्ट
Share

Maman Khan: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस अब एक्शन मोड में आ चुकी है. यही कारण है कि मोनू मानेसर के बाद अब हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा की साजिश रचने के आरोप में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गुरुवार यानी 14 सितंबर देर रात को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. मामन को आज कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. नूंह में हुई हिंसा की वजह से कई लोगों ने जान भी गंवाई थी. 

हरियाणा पुलिस का दावा है कि उनके पास विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कांग्रेस विधायक की संलिप्तता के ‘पर्याप्त सबूत’ थे. हालांकि मामन खान का कहना है कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. हाईकोर्ट का रुख करते हुए अपनी अग्रिम जमानत में कांग्रेस विधायक ने कहा था कि उन्हें इस पूरे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है. वो 26 जुलाई से 1 अगस्त तक गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर थे. दरअसल मामन खान ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इस गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी. उनकी याचिका पर 19 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी. 

कैसे हुई गिरफ्तारी? 

गिरफ्तारी से पहले मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मामन को 25 अगस्त को नोटिस भेजा था जिसमें उन्हें 31 अगस्त की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए. इसके बाद पांच सितंबर को मामन को पहला नोटिस भेजा गया. इस नोटिस के जवाब में उन्होंने मेडिकल भेज दिया और बुखार का हवाला देते हुए खुद उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद दस सितंबर को एक बार फिर जांच में शामिल होने के लिए मामन को नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे. 

इसके बाद मामन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए और याचिका डालकर पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए तर्क दिया कि इस पूरे मामले में सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए उन्हें मोहरा बना रही है. हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नूंह हिंसा मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामन को निचली अदालत में याचिका डालने की सलाह देते हुए अगली तारीख दे दी. विधायक मामन की तरफ से कहा गया था कि जब यह घटना हुई थी तब वह इस इलाके में थे ही नहीं, जबकि पुलिस का कहना है कि उनके पास मामन के खिलाफ सबूत मौजूद है.

कौन हैं मामन खान? 

मामन खान हरियाणा की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक हैं. वह नूंह जिले की नगीना तहसील के अंतर्गत आने वाले भादस गांव से आते हैं. उनका यह गांव नूंह से सिर्फ 18 किलोमीटर की दूरी पर है और इस गांव में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. विधायक के अलावा कांग्रेस नेता मामन एक इंजीनियर भी हैं. उन्होंने बेंगलुरु से सिविल में बी.टेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनके चार बच्चें हैं जिनमें एक बेटा और तीन बेटियां हैं.

मामन खान पर क्या हैं आरोप? 

मामन खान पर 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को भड़काने के आरोप हैं. गिरफ्तारी से पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी मामन खान की हिंसा के दौरान की भूमिका का जिक्र किया था. गृह मंत्री अनिल विज ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ ऐसे सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस नेता मामन दिन इलाकों में हिंसा हुई थी वहां का दौरा था.

क्या है पूरा मामला? 

31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकली थी. जिस पर भीड़ ने पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. इस हमले के कारण नूंह, गुरुग्राम, पलवल, रेवाड़ी, फरीदाबाद, सहित आसपास के क्षेत्रों में सांप्रादायिक हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में छह लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. मारे गए लोगों में से ज्यादातर जलाभिषेक यात्रा पर हुए हमले के घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस का एक्शन



Source


Share

Related post

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर पाएंगे छठ पूजा, प्रदूषण के चलते HC का परमिशन देने से इनकार

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर…

Share दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना तटों में छठ पूजा मनाने की परमिशन देने से इंकार कर दिया है.…
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति में एंट्री? राहुल गांधी के वीडियो को लोग क्यों ब

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति…

Share Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिवाली (31…
‘Culture of fake promises’: PM Modi attacks Congress over ‘unfulfilled guarantees’ | India News – Times of India

‘Culture of fake promises’: PM Modi attacks Congress…

Share NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Friday slammed Congress party for making “unreal” and “fake” promises…