• September 17, 2023

11वें दिन भी थिएटर्स में खूब चलेगा ‘जवान’ का जादू,जानिए कितना क्लेक्शन करेगी शाहरुख की फिल्म

11वें दिन भी थिएटर्स में खूब चलेगा ‘जवान’ का जादू,जानिए कितना क्लेक्शन करेगी शाहरुख की फिल्म
Share

Jawan Collection Day 11:साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) थिएटर्स में जमकर तहलका मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. वहीं अब 11 दिन ये फिल्म KGF 2 और ‘गदर 2’ (Gadar 2) का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. जानिए 11वें दिन फिल्म का कलेक्शन कितना होना वाले है….

11वें दिन इतना कलेक्शन करेगी शाहरुख खान की फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में 439 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘जवान’ रिलीज के 11वें दिन यानि दूसरे संडे को 35 से 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अगर ये आंकड़े सही निकले तो फिल्म 475 करोड़ के करीब हो जाएगा. जो एक बॉक्स ऑफिस के इतिहास में शानदार कलेक्शन होगा.


11वें दिन इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जवान

शाहरुख खान की फिल्म अगर 11वें दिन 35 से 36 करोड़ कमा लेती है तो ये फिल्म  ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘गदर 2’ को पछाड़कर 11वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी.बता दें कि साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘ KGF 2’ ने रिलीज के 11वें दिन 22.68 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने 11वें दिन करीब 14 करोड़ रुपए कमाए थे.  

फिल्म में कैमियों रोल में है संजय दत्त

बात करें ‘जवान’ की तो फिल्म में शाहरुख खान के अलावा साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी काफी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के ‘खलनायक’ यानि संजय दत्त भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं.    

इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान

‘जवान’ के बाद शाहरुख खान बहुत जल्द फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं. जो क्रिसमस के मौके पर थिएटर में दस्तक देगी. एक्टर की ये फिल्म राजकुमार हिरानी निर्देशित कर रही है. फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू नजर आएंगी.  

ये भी पढ़ें-

Kapil Sharma Funny Kissa: अपनी शादी के मंडप से भाग गए थे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, किस्सा सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

 




Source


Share

Related post

कैसे बनाएं कूल्हों और जांघों को लचीला? शिल्पा शेट्टी ने सिखाया

कैसे बनाएं कूल्हों और जांघों को लचीला? शिल्पा…

Share मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं.…
Rajat Bedi Shares Poetic Wish For The Ba***ds of Bollywood Director Aryan Khan

Rajat Bedi Shares Poetic Wish For The Ba***ds…

Share Last Updated:November 12, 2025, 17:21 IST Rajat Bedi has shared a picture from the trailer launch event…
Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid health concerns – WATCH | – The Times of India

Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid…

Share Bollywood superstar Shah Rukh Khan made his way to the Breach Candy Hospital in Mumbai, late Monday…