• September 18, 2023

महिला और दलित वोट बैंक साधने में जुटी कांग्रेस, इन संकल्पों से 2024 की जीत का रास्ता बनाने की त

महिला और दलित वोट बैंक साधने में जुटी कांग्रेस, इन संकल्पों से 2024 की जीत का रास्ता बनाने की त
Share

Congress Working Committee Meeting: हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी ने खुद को फिर से खड़ा करने के लिए मंथन किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई. बैठक में सबसे अहम बात रही पार्टी का संकल्प जो उसने अपने खोते जनाधार को फिर से पाने के लिए बनाया है.

इसमें कुछ संकल्प जहां सीधे लोगों से जुड़े हैं और उन्हीं को ध्यान में रखकर बनाया गए हैं, पार्टी ने इन संकल्पों की सूची भी जारी की है. आइए जानते हैं क्या हैं पार्टी के संकल्प और इससे क्या होगा फायदा.

कांग्रेस के संकल्पों की लिस्ट

कांग्रेस ने इस बैठक में जो भी संकल्प तय किए हैं, उससे जुड़ी एक लिस्ट भी मीडिया में जारी की है. इसमें सबसे अहम है सत्ता में बैठी सरकार को घेरने का.

1. मोदी सरकार को घेरना

पार्टी ने यह संकल्प लिया है कि वह मोदी सरकार की गलत नीतियों का लगातार विरोध करेगी. कार्यकर्ताओं से भी इसकी अपील की गई है.

2. महिला आरक्षण विधेयक

कांग्रेस महिला वोटरों को भी ध्यान में रखकर चल रही है. ऐसे में पार्टी ने महिला आरक्षण विधेयक संसद के विशेष सत्र के दौरान पारित किया जाए, इसे भी सुनिश्चित करेगी.

3. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण

पार्टी ने अपने संकल्प में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की मौजूदा ऊपरी सीमा को बढ़ाने की मांग करने की भी बात कही है.

4. देश को बेहतर राजनीति देने का

कांग्रेस ने इस बैठक में देश को विभाजनकारी राजनीति से दूर रखने का भी आह्वान किया. कांग्रेस ने इस दौरान विभाजनकारी राजनीति से मुक्त करने के लिए I.N.D.I.A पहल को वैचारिक और चुनावी सफल बनाने का भी संकल्प दोहराया.

5. सीईसी नियुक्ति विधेयक पर

पार्टी का एक और संकल्प रहा, जिसमें उसने कहा कि सीईसी, ईसी नियुक्ति विधेयक को पार्टी जरूर देखेगी, पार्टी का कहना है कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की स्वतंत्रता से समझौता है.

ये भी पढ़ें

Parliament Special Session: आज से शुरू होगा संसद का विशेष सत्र, किन मुद्दों पर होगी चर्चा और पेश किए जाएंगे कौन से विधेयक, जानें सबकुछ



Source


Share

Related post

‘स्टालिन सरकार का काउंटडाउन शुरू…’, DMK को पीएम मोदी ने बताया CMC, जानें क्या है मतलब

‘स्टालिन सरकार का काउंटडाउन शुरू…’, DMK को पीएम…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (23 जनवरी, 2026) को तमिलनाडु सरकार पर हमला बोला और कहा कि…
‘World’s biggest flop family’: Assam CM Himanta takes dig at Gandhis; claims he is ‘victim’ of Rahul-Priyanka rift | India News – The Times of India

‘World’s biggest flop family’: Assam CM Himanta takes…

Share Assam chief minister Himanta Biswa Sarma said on Thursday that he was a “victim” of an alleged…
‘Nitin Nabin is my boss’: PM Modi congratulates new BJP chief; calls himself a ‘party worker’ | India News – The Times of India

‘Nitin Nabin is my boss’: PM Modi congratulates…

Share Prime Minister Narendra Modi NEW DELHI: “When it is about the party, Nitin Nabin is my boss,”…