• September 18, 2023

महिला और दलित वोट बैंक साधने में जुटी कांग्रेस, इन संकल्पों से 2024 की जीत का रास्ता बनाने की त

महिला और दलित वोट बैंक साधने में जुटी कांग्रेस, इन संकल्पों से 2024 की जीत का रास्ता बनाने की त
Share

Congress Working Committee Meeting: हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी ने खुद को फिर से खड़ा करने के लिए मंथन किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई. बैठक में सबसे अहम बात रही पार्टी का संकल्प जो उसने अपने खोते जनाधार को फिर से पाने के लिए बनाया है.

इसमें कुछ संकल्प जहां सीधे लोगों से जुड़े हैं और उन्हीं को ध्यान में रखकर बनाया गए हैं, पार्टी ने इन संकल्पों की सूची भी जारी की है. आइए जानते हैं क्या हैं पार्टी के संकल्प और इससे क्या होगा फायदा.

कांग्रेस के संकल्पों की लिस्ट

कांग्रेस ने इस बैठक में जो भी संकल्प तय किए हैं, उससे जुड़ी एक लिस्ट भी मीडिया में जारी की है. इसमें सबसे अहम है सत्ता में बैठी सरकार को घेरने का.

1. मोदी सरकार को घेरना

पार्टी ने यह संकल्प लिया है कि वह मोदी सरकार की गलत नीतियों का लगातार विरोध करेगी. कार्यकर्ताओं से भी इसकी अपील की गई है.

2. महिला आरक्षण विधेयक

कांग्रेस महिला वोटरों को भी ध्यान में रखकर चल रही है. ऐसे में पार्टी ने महिला आरक्षण विधेयक संसद के विशेष सत्र के दौरान पारित किया जाए, इसे भी सुनिश्चित करेगी.

3. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण

पार्टी ने अपने संकल्प में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की मौजूदा ऊपरी सीमा को बढ़ाने की मांग करने की भी बात कही है.

4. देश को बेहतर राजनीति देने का

कांग्रेस ने इस बैठक में देश को विभाजनकारी राजनीति से दूर रखने का भी आह्वान किया. कांग्रेस ने इस दौरान विभाजनकारी राजनीति से मुक्त करने के लिए I.N.D.I.A पहल को वैचारिक और चुनावी सफल बनाने का भी संकल्प दोहराया.

5. सीईसी नियुक्ति विधेयक पर

पार्टी का एक और संकल्प रहा, जिसमें उसने कहा कि सीईसी, ईसी नियुक्ति विधेयक को पार्टी जरूर देखेगी, पार्टी का कहना है कि यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की स्वतंत्रता से समझौता है.

ये भी पढ़ें

Parliament Special Session: आज से शुरू होगा संसद का विशेष सत्र, किन मुद्दों पर होगी चर्चा और पेश किए जाएंगे कौन से विधेयक, जानें सबकुछ



Source


Share

Related post

‘छाती ठोकने से ये बात मिट नहीं सकती’, कठुआ आतंकी हमले पर बोली कांग्रेस

‘छाती ठोकने से ये बात मिट नहीं सकती’,…

Share Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो…
Rahul Gandhi In Manipur, His 3rd Visit To Violence-Hit State

Rahul Gandhi In Manipur, His 3rd Visit To…

Share Rahul Gandhi meets violence-affected people in Manipur’s Jiribam district. Congress leader Rahul Gandhi today visited a relief…
Congress poses three questions to PM Modi ahead of Russia trip | India News – Times of India

Congress poses three questions to PM Modi ahead…

Share NEW DELHI: Congress party on Monday posed three questions to Prime Minister Narendra Modi as he embarked…