• September 19, 2023

खत्म हुआ था कोहली के शतक का सूखा, ईशान ने जड़ी डबल सेंचुरी; केएल राहुल की कप्तानी की उपलब्धियां

खत्म हुआ था कोहली के शतक का सूखा, ईशान ने जड़ी डबल सेंचुरी; केएल राहुल की कप्तानी की उपलब्धियां
Share

Records And Achievements In KL Rahul’s Captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत 22 सितंबर, शुक्रवार से होगी. शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारत की कमान संभालेंगे. राहुल अब तक टीम के खिलाड़ियों के लिए काफी लकी कप्तान साबित हुए हैं. उनकी कप्तानी में कुछ खिलाड़ियों ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें कोहली के शतकों के सूखे से लेकर काफी कुछ शामिल है. नीचें देखिए पूरी लिस्ट.

1- विराट कोहली के शतकों का सूखा खत्म हुआ

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में केएल राहुल की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए करीब तीन साल बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था. नवंबर 2019 के बाद से कोहली ने वो शतक जड़ा था. ये कोहली के टी20 अंतर्राष्ट्रीय का पहला शतक था. 

2- शुभमन गिल का पहला वनडे शतक

शुभमन गिल ने वनडे करियर का पहला शतक केएल राहुल की कप्तानी में ही लगाया था. गिल ने 97 गेंदों में 130 रन बनाए थे. 

3- ईशान किशन का दोहरा शतक

ईशान किशन ने वनडे में पहला दोहरा शतक केएल राहुल की कप्तानी में ही लगाया था. ईशान ने 131 गेंदों में 210 रन बनाए थे. 

4- विराट कोहली का वनडे शतक का सूखा खत्म

कोहली ने दिसंबर, 2022 में लंबे वक़्त बाद वनडे में शतक लगाया था. इससे पहले उनके बल्ले से अगस्त, 2019 में शतक निकला था. 

5- गिल का पहला टेस्ट शतक

स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने पहला टेस्ट शतक भी केएल राहुल की कप्तानी में जड़ा था. गिल ने 152 गेंदों में 110 रन बनाए थे. 

6- पुजारा के शतकों का सूखा खत्म हुआ था

भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने जनवरी, 2019 के बाद से केएल राहुल की कप्तानी में दिसंबर, 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया था. 

7- शार्दुल ठाकुर का बेस्ट टेस्ट फिगर 

तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर अब तक अपने टेस्ट करियर का बेस्ट फिगर राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया है. शार्दुल ने 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे. ये किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग फिगर है. 

8- भुवनेश्वर कुमार बेस्ट टी20 आई फिगर 

तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अब तक अपने करियर का बेस्ट टी20 इंटरनेशनल फिगर केएल राहुल की कप्तानी में हासिल किया था. भुवी ने महज़ 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. 

9- कुलदीप यादव बेस्ट टेस्ट फिगर 

स्पिनर कुलदीप यादव ने अब तक अपने टेस्ट करियर का बेस्ट केएल राहुल की कप्तानी में ही हासिल किया है. कुलदीप ने 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

Ganesh Chaturthi: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा संग सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें



Source


Share

Related post

IND Vs BAN, Champions Trophy 2025 In Photos: Ton-Up Gill And Shami’s Fifer See India Beat Bangladesh By 6 Wickets – News18

IND Vs BAN, Champions Trophy 2025 In Photos:…

ShareIndia got their ICC Champions Trophy 2025 campaign underway with a six-wicket win over Bangladesh thanks to a…
‘Definitely one of my most satisfying innings …’: Shubman Gill after a masterful ODI hundred in Champions Trophy opener | Cricket News – The Times of India

‘Definitely one of my most satisfying innings …’:…

Share Shubman Gill celebrates his century in Dubai on Thursday. (ANI Photo) TimesofIndia.com in Dubai: Moments before the…
Ahead of Champions Trophy, Shami says he had doubts if he would ever play for India again after injury

Ahead of Champions Trophy, Shami says he had…

Share Mohammed Shami bowls during a practice session ahead of their ICC Champions Trophy match against Bangladesh at…