• September 22, 2023

इंश्योरेंस से इलाज कराना हो जाएगा आसान, पूरे देश में लागू होगी नई व्यवस्था, इरडा ने की तैयारी

इंश्योरेंस से इलाज कराना हो जाएगा आसान, पूरे देश में लागू होगी नई व्यवस्था, इरडा ने की तैयारी
Share

कोविड के बाद मेडिकल इंश्योरेंस की अहमियत बढ़ी है. अब लोग इसके प्रति जागरूक हुए हैं. हालांकि अभी लोगों के सामने एक बड़ी समस्या आती है कि कैशलेस सेटलमेंट की सुविधा कम ही अस्पताल देते हैं. बीमा नियामक मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने वाले लोगों की इस दिक्कत को सिरे से समाप्त करने की तैयारी में है. इरडा की नई योजना अमल में आती है तो पूरे देश में 100 फीसदी कैशलेस सेटलमेंट सुनिश्चित होगा.

इरडा ने इस समिति को दिया काम

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीमा नियामक इरडा (Insurance Regulatory and Development Authority of India) ने देश भर के अस्पतालों में कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस सेटलमेंट की सुविधा बहाल करने की तैयारी की है. इसके लिए नियामक ने Committee on Common Empanelment Process of Hospitals and 100% Cashless को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. समिति को यह बताना है कि पूरे देश के अस्पतालों में कैशलेस सेटलमेंट को किस तरह से लागू किया जा सकता है.

40 करोड़ लोगों को होगा फायदा

अभी भारत में मेडिकल इंश्योरेंस रखने वाले लोगों की संख्या करीब 40 करोड़ है. अगर इरडा की नई योजना परवान चढ़ती है और इसे अमल में लाया जाता है तो मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने वाले इन 40 करोड़ लोगों को बड़ा फायदा होगा. इसके अलावा इरडा की यह व्यवस्था देश में मेडिकल इंश्योरेंस की लोकप्रियता और स्वीकार्यता को भी बढ़ा सकती है, जिससे ओरवऑल इंश्योरेंस इंडस्ट्री को फायदा होगा.

अभी इतने अस्पताल दे रहे हैं सुविधा

अभी देश में करीब 49 फीसदी अस्पताल ही कैशलेस सेटलमेंट की सुविधा देते हैं. ऐसे अस्पतालों की संख्या करीब 25 हजार है. इसमें भारत के सभी अस्पताल शामिल नहीं हैं, बल्कि यह आंकड़ा वैसे अस्पतालों का है, जो मेडिकल इंश्योरेंस के पैनल का हिस्सा हैं.

क्या होता है कैशलेस सेटलमेंट

दरअसल मेडिकल इंश्योरेंस कराने वाले लोगों को अभी दो तरह से कवरेज मिलता है. कैशलेस सेटलमेंट के मामले में बीमा कंपनी ही सीधे अस्पताल को भुगतान करती है. जहां यह सुविधा नहीं होती है, वहां पॉलिसी होल्डर को पहले खुद से अस्पताल के बिल का पेमेंट करना होता है. बीमा कंपनी बाद में पॉलिसी होल्डर को पेमेंट करती है. इस तरह की व्यवस्था में ग्राहकों को कई बार परेशानियां होती है. वहीं ऐसे भी मामले सामने आते हैं, जब लोग बीमा होने के बाद भी सही अस्पताल में नहीं जा पाते हैं, क्योंकि उनके पास कैश पेमेंट की व्यवस्था नहीं होती है. इरडा अब इसे ही दुरूस्त करने के प्रयास में है.

दूर होंगे इस तरह के भी विवाद

ऐसे भी मामले कई बार सामने आए हैं, जिनमें सेटलमेंट को लेकर अस्पतालों और बीमा कंपनियों के बीच विवाद हो गया है. इरडा की नई व्यवस्था ऐसे विवादों को भी दूर करेगी.

ये भी पढ़ें: दोस्त बना दुश्मन! व्यापार से लेकर बाजार तक, भारत और कनाडा की तनातनी के हो सकते हैं व्यापक असर



Source


Share

Related post

लाइफ एंड हेल्थ इंशोरेन्स पर GST का फैसला वापस ले सकती है केंद्र सरकार! CM ममता ने किया इशारा

लाइफ एंड हेल्थ इंशोरेन्स पर GST का फैसला…

Share CM Mamata Banerjee on Central Government GST on Health: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीवन…
LIC Agents: कमीशन कम होने से भड़क गए एलआईसी के एजेंट, सड़कों पर उतरने की दी धमकी

LIC Agents: कमीशन कम होने से भड़क गए…

Share Life Insurance Corporation of India: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने अपने एजेंटों का…
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर तगड़ा जुर्माना, इरडा ने डेथ क्लेम रिजेक्ट करने पर दी चेतावनी

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर तगड़ा जुर्माना, इरडा ने…

Share IRDAI: इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर इरडा (IRDAI) ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) पर एक करोड़…