• October 7, 2023

इजराइल पर हमास के हमले को लेकर AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का जिक्र कर क्या कहा?

इजराइल पर हमास के हमले को लेकर AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन का जिक्र कर क्या कहा?
Share

Israel Palestine Attack: इजराइल पर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के किए गए रॉकेट हमले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि शांति बने रहे. 

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिय एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”प्रार्थना है कि फिलिस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्रों में शांति बनी रहे.” दरअसल न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इजराइल के चिकित्सकों के हवाले से बताया कि हमास के हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है:

वहीं अलजजीरा ने अपनी रिपोर्ट में गाजा में स्थित मेडिकल सूत्रों को हवाला देते हुए बताया कि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में 160 लोगों की जान गई और 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 

इजराइल ने क्या कार्रवाई की?
हमास के ऑपरेशन ‘अल-अक्सा फ्लड’ के जवाब में इजराइल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ घोषित किया. इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि वो अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जवाबी हमले कर रहा है. 

बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के लोगों से कहा, ”हम युद्ध में हैं. इसे हम ही जीतेंगे.” रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी ये बात दोहराते हुए कहा कि आईडीएफ की आवश्यकताओं के अनुसार आरक्षित सैनिकों के मसौदे को मंजूरी दे दी. 

पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’

एयर इंडिया ने क्या किया? 
इस बीच  एयर इंडिया ने नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान संख्या एआई 139 और वापसी की उड़ान एआई 140 को रद्द कर दिया गया है. उड़ान एआई 139 भारतीय समय अनुसार शनिवार दोपहर 3.35 बजे रवाना होनी थी और तेल अवीव से वापसी की उड़ान इजराइल के समय अनुसार रात 10.10 बजे थी. 

ये भी पढ़ें- Israel-Palestine Conflict: हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड से इजराइल के ‘तलवार’ से पलटवार तक, जानें अब तक क्या हुआ?

 




Source


Share

Related post

ईरान में खामेनेई को सत्ता से हटाने के लिए ट्रंप उतारेंगे अमेरिकी सेना? इन 5 संकेतों से समझिए

ईरान में खामेनेई को सत्ता से हटाने के…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom ईरान इस वक्त पिछले कई सालों…
अमेरिका की धमकी पर गुस्से में ईरान के आर्मी चीफ हतामी, चेतावनी देते हुए बोले- ‘हाथ काट देंगे’

अमेरिका की धमकी पर गुस्से में ईरान के…

Share ईरान के आर्मी चीफ मेजर जनरल अमीर हतामी ने 7 जनवरी 2026 को सख्त चेतावनी दी है.…
प्रधानमंत्री मोदी के पास नेतन्याहू का अचानक क्यों आया फोन? इंडिया-इजरायल को लेकर क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री मोदी के पास नेतन्याहू का अचानक क्यों…

Share भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार (7 जनवरी 2026) को…