• October 8, 2023

नोएडा, इंदौर में महंगा तो आगरा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में नए फ्यूल रेट

नोएडा, इंदौर में महंगा तो आगरा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में नए फ्यूल रेट
Share

Petrol Diesel Rate on 8 October 2023: भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सरकारी तेल कंपनियां जारी करती हैं. आज की बात करें तो रविवार कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. इसमें एक महानगर का नाम भी शामिल है. चेन्नई में आज पेट्रोल 3 पैसे और डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है. नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.

कच्चे तेल का क्या है हाल?

पिछले लंबे वक्त से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. क्रूड ऑयल की कीमत 95 डॉलर के पास पहुंच गई थी. इसके बाद से इसकी कीमत में कुछ नरमी देखने को मिली और फिलहाल यह 85 डॉलर डॉलर के आसपास बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) आखिरी कारोबारी दिन 0.61 फीसदी बढ़त के साथ 84.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil)  के दाम में 0.58 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह फिलहाल 82.79 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है.

इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-

  • इंदौर- पेट्रोल 44 पैसे महंगा होकर 109.10 रुपये, डीजल 40 पैसे महंगा 93.94  रुपये लीटर मिल रहा है.
  • आगरा- पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 96.20 रुपये, डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 89.37 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • अजमेर- पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 108.20 रुपये, डीजल 12 पैसे महंगा होकर 93.47 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • अलीगढ़- पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 96.70 रुपये, डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 89.85 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • नोएडा- पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 97 रुपये, डीजल 21 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर मिल रहा है.
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 3 पैसे सस्ता होकर 96.94 रुपये, डीजल 2 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर मिल रहा है.  

शहरों के हिसाब से चेक करें नई कीमत-

तेल कंपनियां कस्टमर्स को शहरों के हिसाब से केवल एमएसएम के जरिए फ्यूल रेट चेक की सुविधा देती है. इंडियन ऑयल के कस्टमर दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं HPCL के कस्टमर्स को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. इसके कुछ ही मिनटों में आपको नए रेट्स का पता चल जाएगा. 

ये भी पढ़ें-

GST Council Meet: ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर 28 फीसदी जीएसटी 1 अक्टूबर से होगा लागू, 18 राज्यों ने जताई सहमति 



Source


Share

Related post

सरकार ‘पाप टैक्स’ किन चीजों पर लगाती है? हर चाय की दुकान पर मिल जाते हैं इससे जुड़े प्रोडक्ट

सरकार ‘पाप टैक्स’ किन चीजों पर लगाती है?…

Share<p>भारत में कई तरह के प्रोडक्ट्स पर कई तरह के टैक्स लगाए जाते हैं. इन्हीं में से एक…
Latest income tax slabs 2025-26: How much tax do individuals earning slightly above Rs 12 lakh have to pay? Marginal relief calculations explained – The Times of India

Latest income tax slabs 2025-26: How much tax…

Share Budget 2025 income tax: The total income till which marginal relief is available is near about Rs.…
Goodie morning, India: FM’s ‘detax diet’ brings bonanza for middle class – The Times of India

Goodie morning, India: FM’s ‘detax diet’ brings bonanza…

Share This Budget is for aspirations of 140cr Indians… It’s a force multiplier… will increase savings…and growth —PM…