• October 22, 2023

समलैंगिक विवाह मामले पर SC के फैसले की पूर्व न्यायाधीशों ने की सराहना, जानें क्या कुछ कहा?

समलैंगिक विवाह मामले पर SC के फैसले की पूर्व न्यायाधीशों ने की सराहना, जानें क्या कुछ कहा?
Share

Ex Judges On Same Sex Marriage Issue: पूर्व न्यायाधीशों के एक समूह ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए शनिवार (21 अक्टूबर) को कहा कि यह वैधानिक प्रावधानों, संस्कृति और नैतिकता की व्याख्या का एक मिश्रण है.

पूर्व न्यायाधीशों ने एक बयान में दावा किया कि इस फैसले को ‘एलजीबीटीक्यू प्लस’ समुदाय और उसके एक छोटे हिस्से को छोड़कर समाज से ‘जबरदस्त सराहना’ मिली है. उन्होंने फैसले के विभिन्न बिंदुओं का हवाला देते हुए कहा कि यह फैसला भारतीय संस्कृति, लोकाचार और विरासत के संदर्भ में प्रासंगिक है. प्रमोद कोहली, एसएम सोनी, एएन ढींगरा और आरसी चव्हाण सहित हाई कोर्ट के 22 पूर्व न्यायाधीशों ने इस बारे में अपनी टिप्पणी की है.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (17 अक्टूबर) को समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था. इसके साथ ही न्यायालय ने कहा था कि कानून की ओर से मान्यता प्राप्त विवाह को छोड़कर शादी का ‘कोई असीमित अधिकार’ नहीं है.

पूर्व न्यायाधीशों ने अपने बयान में क्या कहा?

पूर्व न्यायाधीशों ने अपने बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से फैसला सुनाया है कि ऐसे विवाहों को मान्यता देने के लिए प्रावधान करना उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और यह संसद के अधिकार क्षेत्र में है. उन्होंने कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि न्यायालय का अधिकार क्षेत्र संवैधानिक और वैधानिक प्रावधानों की व्याख्या करना है और विधायी कार्यों से संबंधित अधिकार क्षेत्र संबंधित विधायिका के पास है.’’ 

सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने 3:2 के बहुमत से मंगलवार को गोद लिए जाने से जुड़े एक नियम को बरकरार रखा था, जिसमें अविवाहित और समलैंगिक जोड़ों के बच्चा गोद लेने पर रोक है. 

पूर्व न्यायाधीशों ने कहा कि समलैंगिकों के गोद लेने के अधिकार को भी अदालत ने मान्यता नहीं दी है और यह दृष्टिकोण सराहनीय है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वैधानिक प्रावधान किसी एक व्यक्ति के गोद लेने के अधिकार को भी प्रतिबंधित करते हैं.

यह भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं महुआ मोइत्रा की मुश्किलें! लोकसभा अध्यक्ष के बाद अब निशिकांत दुबे ने लोकपाल से की शिकायत



Source


Share

Related post

‘Immense Satisfaction’: CJI Gavai On SC’s Bulldozer Verdict, Says It Dealt With ‘Human Problems’

‘Immense Satisfaction’: CJI Gavai On SC’s Bulldozer Verdict,…

Share Last Updated:September 23, 2025, 23:44 IST In November 2024, Justices BR Gavai and KV Viswanathan had equated…
SC Cites ‘Advisory’ Role In Presidential Reference, Refuses To Set Aside Verdict On Timelines

SC Cites ‘Advisory’ Role In Presidential Reference, Refuses…

Share Last Updated:August 19, 2025, 22:32 IST The Supreme Court is hearing challenges to the Presidential Reference challenging…
DMK forces ministers Balaji and Ponmudy, facing court fire, to quit – The Times of India

DMK forces ministers Balaji and Ponmudy, facing court…

Share CHENNAI: The DMK govt in Tamil Nadu got two controversial cabinet members to resign Sunday – electricity…