• October 22, 2023

अमेरिका ने व्यापार में चीन को छोड़ा पीछे, पहली छमाही में बना भारत का पार्टनर नंबर-वन

अमेरिका ने व्यापार में चीन को छोड़ा पीछे, पहली छमाही में बना भारत का पार्टनर नंबर-वन
Share


<p>अमेरिका ने व्यापार के मामले में एक बार फिर से चीन को पीछे छोड़ दिया है. चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापार भगीदार बनकर उभरा है. हालांकि इस दौरान भारत और अमेरिका का द्विपक्षीय व्यापार भी साल भर पहले की तुलना में कम हुआ है.</p>
<h3>इतना रह गया आपसी व्यापार</h3>
<p>वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा जारी शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों यानी अप्रैल से सितंबर 2023 के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 59.67 अरब डॉलर रहा है. यह साल भर पहले की समान अवधि में यानी अप्रैल से सितंबर 2022 के दौरान 67.28 अरब डॉलर रहा थाँ मतलब साल भर पहले की तुलना में भारत और अमेरिका का आपसी व्यापार 11.3 फीसदी कम हुआ है.</p>
<h3>निर्यात में भी आ गई कमी</h3>
<p>आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से शुरू हुए चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में अमेरिका को निर्यात घटकर 38.28 अरब डॉलर हो गया. यह पिछले वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में 41.49 अरब डॉलर रहा था. दूसरी ओर इस दौरान अमेरिका से आयात साल भर पहले के 25.79 अरब डॉलर से कम होकर 21.39 अरब डॉलर रह गया.</p>
<h3>चीन के साथ इतना कम हुआ व्यापार</h3>
<p>ठीक इसी अवधि में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 58.11 अरब डॉलर रहा. यह साल भर पहले की तुलना में 3.56 फीसदी कम है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत से चीन को निर्यात मामूली रूप से घटकर 7.74 अरब डॉलर रह गया. यह एक साल पहले समान अवधि में 7.84 अरब डॉलर रहा था. इस दौरान चीन से आयात भी साल भर पहले के 52.42 अरब डॉलर से घटकर 50.47 अरब डॉलर पर आ गया.</p>
<h3>आने वाले समय में बढ़ेगा व्यापार</h3>
<p>न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वैश्विक मांग में कमजोरी के कारण भारत और अमेरिका के बीच निर्यात व आयात में गिरावट आ रही है, लेकिन जल्दी ही इस ट्रेंड में बदलाव आने की उम्मीद है. एजेंसी ने एक्सपर्ट के हवाले से बताया है कि आने वाले सालों में अमेरिका के साथ भारत के द्विपक्षीय व्यापार के बढ़ने का रुझान जारी रहेगा, क्योंकि दोनों देश आपसी आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="इंफोसिस से लेकर एलएंडटी की कंपनियों तक का नंबर, इस सप्ताह कमाई कराने वाले हैं ये शेयर" href="https://www.abplive.com/business/ex-dividend-stocks-this-week-infosys-icici-lombard-lt-tech-and-others-in-list-2520173" target="_blank" rel="noopener">इंफोसिस से लेकर एलएंडटी की कंपनियों तक का नंबर, इस सप्ताह कमाई कराने वाले हैं ये शेयर</a></strong></p>


Source


Share

Related post

‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप के टैरिफ…’, अमेरिकी राष्ट्रपति पर डेमोक्रेट्स ने साधा निशा

‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप…

Share अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की आलोचना…
50 फीसदी टैरिफ का क्या होगा? अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील पर बातचीत अटकी; ट्रंप की टीम ने ट

50 फीसदी टैरिफ का क्या होगा? अमेरिका और…

Share भारत और अमेरिका के रिश्ते अब पिछले कई दशकों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.…
भारत से क्यों खफा हैं डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिका के वित्त मंत्री बोले- ‘टैरिफ डील को जानबूझकर…’

भारत से क्यों खफा हैं डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिका…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगाने की घोषणा की है.…