• October 23, 2023

‘चीन, रूस और ईरान हैं बुराई की नई धुरी, अमेरिका ने दुनिया को दिया गलत संदेश’, अमेरिकी सीनेटर का

‘चीन, रूस और ईरान हैं बुराई की नई धुरी, अमेरिका ने दुनिया को दिया गलत संदेश’, अमेरिकी सीनेटर का
Share

Israel Hamas War: अमेरिकी सीनेट के अल्पसंख्यक नेता मिच मैककोनेल ने रूस, चीन और ईरान को नई “बुराई की धुरी” बताया है. इस शब्द का प्रयोग सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने किया था. मिच मैककोनेल ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “आपको उन स्थितियों का जवाब देना होगा जो वास्तव में मौजूद हैं जो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खतरा हैं. ईरान हमारे लिए भी खतरा हैं, इसलिए, यह एक आपातकाल है. यह एक आपातकाल है कि हम आगे बढ़ें और बुराई की इस धुरी (चीन, रूस, ईरान) से निपटें क्योंकि यह संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक तत्काल खतरा है. 

‘बुराई की धुरी’ शब्द का प्रयोग पहली बार 2002 में बुश ने  9/11 के हमलों के बाद ईरान, इराक और उत्तर कोरिया का जिक्र करते हुए किया था. बुराई की धुरी शब्द का इस्तेमाल अमेरिकी जनता को एकजुट करने के लिए किया गया था.

‘अफगानिस्तान में पीछे हटने का फैसला था गलत’

मिच मैककोनेल ने मौजूदा हालातों के पीछे बाइडेन के गलत फैसलों के जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने अफगानिस्तान से हटकर “गलत संकेत भेजा है.” उन्होंने आरोप लगाया कि बाइडेन का कदम “पुतिन को यूक्रेन में जाने के लिए हरी झंडी देने जैसा था.” उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि अगर रूस यूक्रेन युद्ध में जीत जाता है तो वह अगला हमला नाटो देशों पर करेगा. 

मिच मैककोनेल ने कहा, अमेरिका को चाहिए कि इजरायल-हमास युद्ध में किसी एक पक्ष से निपटने में इजरायल की मदद करें. क्योंकि इजरायल ईरान, हिज्बुल्ला जैसे कई मोर्चों पर लड़ रहा है. उन्होंने चीन को लेकर कहा, “हम जानते हैं वे किसके पक्ष में हैं. शी जिनपिंग भी रूस-यूक्रेन युद्ध पर कड़ी नजर रख रहे हैं.”

ये भी पढ़ें:
 इजरायल के राष्ट्रपति का दावा- ‘केमिकल वेपन बनाने की फिराक में है हमास के लड़ाके’, जब्त किए गए USB ड्राइव से मिली जानकारी



Source


Share

Related post

बजट में सरकार 15 परसेंट रियायती कॉरपोरेट टैक्स स्कीम का कर सकती है ऐलान

बजट में सरकार 15 परसेंट रियायती कॉरपोरेट टैक्स…

Share Corporate Tax: चीन के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रवैये का फायदा उठाते हुए भारत…
“It’s Been Hell” Trump Doubles Down On Moving Gazans To Egypt And Jordan, Iran Threatens Israel, US – News18

“It’s Been Hell” Trump Doubles Down On Moving…

Share Last Updated:January 28, 2025, 17:33 IST Crux India US President Donald Trump doubles down on his desire…
ऐप स्टोर पर तेजी से डाउनलोड किया जा रहा DeepSeek, क्या हैं इसके फीचर्स?

ऐप स्टोर पर तेजी से डाउनलोड किया जा…

Share DeepSeek: चीनी एआई मॉडल DeepSeek ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में धूम मचा दी है. चीन के इस…