- October 23, 2023
टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल बन सकती है रोहित की ये गलती, बार-बार दोहरा रहे भारतीय कप्तान!
Rohit Sharma In ODI World Cup 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही शानदार लय में दिख रही है. भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार पांचों मैच जीत चुकी है. इंडिया 2023 के टूर्नामेंट की पहली ऐसी टीम बनी है, जिसने लगातार पांच मैच जीते. लेकिन इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ी गलती बार-बार दोहराते हुए दिख रहे हैं. टीम इंडिया को आगे के मुकाबलों में रोहित शर्मा की ये गलती बहुत महंगी पड़ सकती है. यहां तक कप्तान की इस गलती के चलते टीम मैच भी गंवा सकती है.
रोहित शर्मा फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं, तो आप कहेंगे कि फिर भारतीय कप्तान से ऐसी क्या गलती हो रही है? तो आपको बता दें कि टीम रोहित शर्मा ने पिछले दोनों ही मुकाबलों में सेट होने के बाद अपना विकेट गंवाया है, जोकि टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं हैं. भले ही उन्होंने बांग्लादेश और अफानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन वो सेट होने के बाद क्रमश: 48 और 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
क्रिकेट के शुरुआती दिनों में कोच अक्सर बल्लेबाज़ों को समझाते हैं कि आपको सेट होने के बाद किसी भी कीमत पर विकेट नहीं गंवाना है. भले ही आप शुरुआत में ही आउट हो जाएं, लेकिन रोहित शर्मा इस बेसिक थ्योरी को फॉलो करते नहीं दिख रहे हैं. वे टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद अक्सर अपना विकेट फेंक देते हैं.
टीम उठान पड़ सकता है भारी नुकसान
रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत दिलाकर भले ही ये सोचते हों कि उनके पीछे विराट कोहली और केएस राहुल जैसे मैच खत्म करने वाले बल्लेबाज़ मौजूद हैं, लेकिन किसी मैच में टीम का मिडिल ऑर्डर धवस्त हो गया तो टीम को मैच भी गंवाना पड़ सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद टीम को लंबे स्कोर तक आगे ले जाने के बारे में सोचना चाहिए. भारतीय कप्तान की कोशिश ये होनी चाहिए कि वो खुद मैच खत्म करें. गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की पांच पारियों में क्रमश: 0, 131, 86, 48 और 46 रन स्कोर किए हैं.
ये भी पढ़ें…