- November 23, 2023
Stock Market Closing: शेयर बाजार की क्लोजिंग सपाट रही, सेंसेक्स-निफ्टी में नहीं मिला मुनाफा
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजार की क्लोजिंग आज लगभग फ्लैट नोट पर हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी ने दिन भर में जो बढ़त हासिल की वो कारोबार के आखिरी घंटों में गंवा दी. आखिरकार सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ही बंद हुए और लगभग कल के बंद लेवल पर ही आज की क्लोजिंग रही.
कैसी रही बाजार की क्लोजिंग
बीएसई का सेंसेक्स 5.43 अंक गिरकर 66,017 के लेवल पर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 9.85 अंक गिरकर 19,802 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर तेजी के साथ तो 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक 1.16 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.05 फीसदी और भारती एयरटेल 0.96 फीसदी चढ़ा है. एचडीएफसी बैंक 0.62 फीसदी तो विप्रो 0.49 फीसदी की ऊंचाई पर क्लोज हुआ.
निफ्टी में भी दिखा समान नजारा
निफ्टी के भी शेयर आज बराबर-बराबर के ट्रेड के साथ क्लोज हुए. 50 में से 25 शेयरों में तेजी का हरा निशान रहा तो 25 शेयर गिरावट के लाल दायरे में बंद हुए. निफ्टी के टॉप गेनर्स में हीरो मोटोकॉर्प में शानदार तेजी रही और ये 4.52 फीसदी ऊपर बंद हुआ. बजाज ऑटो भी 3.14 फीसदी चढ़ा, बीपीसीएल में 2.23 फीसदी की तेजी रही तो इंडसइंड बैंक 1.13 फीसदी ऊपर क्लोज हुआ. आयशर मोटर्स 1.07 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ.
बैंक निफ्टी में दिखी आशा की किरण
शेयर बाजार में आज भले ही निराशा छाई रही लेकिन बैंक निफ्टी ऐसा सेक्टर है जिसने इंवेस्टर्स को खुश किया. बाजार बंद होते समय बैंक निफ्टी 127.90 पॉइंट या 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 43,577 के लेवल पर क्लोज हुआ.
ये भी पढ़ें