• December 7, 2023

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के आगे टिक नहीं पा रही विक्की कौशल की फिल्म, जानिए- छठे दिन का कलेक्शन

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के आगे टिक नहीं पा रही विक्की कौशल की फिल्म, जानिए- छठे दिन का कलेक्शन
Share

Sam Bahadur Box Office Collection Day 6:  विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ को बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘एनिमल’ से काफी कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. दोनों ही फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया हुआ है तो वहीं ‘सैम बहादुर’ भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. हालांकि फिल्म की कमाई वीकडेज में काफी घट गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के छठे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है? 

‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की? 
मेघना गुलजार की डायरेक्शन फिल्म ‘सैम बहादुर’ को दर्शकों से काफी सराहना मिली है. ये फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में लीड किरदार में विक्की कौशल ने ऑडियंस का दिल छू लिया है. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर ने भी ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल की जबरदस्त एक्टिंग की काफी तारीफ की थी. हालांकि इस फिल्म को रणबीर कपूर की एनिमल के साथ टफ कंप्टीशन करना पड़ा है इसके चलते इसकी कमाई पर भी असर हुआ है. ‘सैम बहादुर’ के डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘सैम बहादुर’ने बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ रुपयों के साथ ओपनिंग की थी
  • दूसरे दिन विक्की कौशल की फिल्म ने 9 करोड़ का कारोबार किया.
  • तीसरे दिन ‘सैम बहादुर’की कमाई में 14.44 फीसदी का उछाल आया और इसने 10.3 करोड़ रुपये कमाए.
  • चौथे दिन ‘सैम बहादुर’ ने 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • पांचवें दिन फिल्म की कमाई 3.5 करोड़ रुपये ही रही.
  • वहीं अब ‘सैम बहादुर’ की रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के छठे दिन 3.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 35.85 करोड़ रुपये हो गई है.

‘सैम बहादुर’ वीकेंड तक 50 करोड़ का आंकड़ा कर पाएगी पार? 
‘सैम बहादुर’ काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. हालांकि इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. इसी के साथ फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि ‘सैम बहादुर’ के कारोबार में वीकेंड पर उछाल आएगा और ये 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. अब देखने वाली बात होगी कि एनिमल की दहाड़ के आगे सैम बहादुर’ कितना कलेक्शन कर पाती है. 

ये भी पढ़ें-The Archies Review: ‘द आर्चीज’ पर कैटरीना कैफ ने दिया दिल छू लेने वाला रिव्यू, फिल्म देख छोटी बहन खुशी के लिए बोलीं जाह्नवी – ‘मम्मा को गर्व होगा’



Source


Share

Related post

Rishab Shetty’s ‘Kantara: A Legend Chapter 1’ fails to beat Ashwin Kumar’s Mahavtar Narsimha’s sixth week collection | – The Times of India

Rishab Shetty’s ‘Kantara: A Legend Chapter 1’ fails…

Share Rishabh Shetty’s Kantara 2 continues its strong run, but it couldn’t match the exceptional sixth-week hold of…
Nagarjuna reveals Ranbir Kapoor’s obsession with Sandeep Reddy Vanga’s Animal during Brahmastra shoot: “He was pulling out Vijay Deverakonda’s kissing scenes from Arjun Reddy” | – The Times of India

Nagarjuna reveals Ranbir Kapoor’s obsession with Sandeep Reddy…

Share As Ram Gopal Varma’s cult classic Shiva gears up for its grand 4K re-release, conversations around the…
Did Salman Khan really comment on Katrina Kaif and Vicky Kaushal’s baby announcement post? Here’s the truth | – The Times of India

Did Salman Khan really comment on Katrina Kaif…

Share Katrina Kaif and Vicky Kaushal, welcomed their baby boy on November 7, and social media has been…