• December 14, 2023

अडानी समूह 8700 करोड़ रुपये करेगी बिहार में निवेश, 10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

अडानी समूह 8700 करोड़ रुपये करेगी बिहार में निवेश, 10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
Share

Adani Group: अडानी समूह बिहार में अलग – अलग सेक्टर्स में बड़े निवेश की तैयारी में है. समूह, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग से लेकर लॉजिस्टिक्स और एग्रो-इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर निवेश करेगी. बिहार में चल रहे दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन बिहार बिजनेस कनेक्ट – 2023 को संबोधित करते हुए अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने कहा कि अडानी समूह बिहार में आने वाले दिनों में 8700 करोड़ रुपये निवेश करेगी. 

प्रणव अडानी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा, अडानी समूह ने बिहार में 850 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. उन्होंने कहा कि अब ग्रुप ने तय किया है कि वो सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग से लेकर लॉजिस्टिक्स और एग्रो-इंडस्ट्री जैसे एडिशनल सेक्टर्स में 8700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे प्रदेश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर करीब 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. 

प्रणव अडानी ने कहा, बिहार देश में बेहद आकर्षक निवेश के डेस्टीनेशन के तौर पर उभरा है. उन्होंने कहा कि अडानी समूह फिलहाल राज्य में लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्रो-लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में मौजूद है. इन सेक्टर्स में समूह ने 850 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिससे राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 3000 लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि अडानी समूह ने बिहार में अपने निवेश को बढ़ाकर 10 गुना करने का फैसला किया है. 

समिट के पहले दिन बिहार सरकार ने 38 कंपनियों के साथ 26,429 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. ये कंपनियां टेक्सटाइल, लेदर, फूड प्रोसेसिंग और जनरल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स में निवेश करेगी. जिसमें इंडियन ऑयल ने 7386.15 करोड़ रुपये, पटेल एग्री इंडस्ट्रीज ने 5230 करोड़ रुपये, इंडो-यूरोपियन रिसर्च एंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने 2000 करोड़ रुपये, अल्ट्राटेक सीमेंट ने 1000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए करार किया है.  

समिट के दूसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बिहार लॉजिस्टिक्स पॉलिसी 2023 और राज्य के उद्योग विभाग के कॉफी टेबल बुक को जारी किया. हालांकि उन्होंने समिट को संबोधित नहीं किया. समिट के पहले दिन राज्य के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने केंद्र सरकार ने राज्य में स्पेशल इकोनॉमिक जोन  (SEZs) बनाने की मांग की थी साथ ही उन्होंने उद्योग जगत को सभी प्रकार के मदद देने का भरोसा दिया. 

ये भी पढ़ें 

IT Stocks: फेड रिजर्व के 2024 में ब्याज दरें घटाने के संकेत ने भरा आईटी स्टॉक्स में जोश, निफ्टी IT इंडेक्स में 1100 अंकों की उछाल



Source


Share

Related post

प्रशांत किशोर के 2 परिचय पत्र पर बवाल, EC ने भेजा नोटिस, RJD ने SIR पर उठाए सवाल, JDU-BJP ने PK

प्रशांत किशोर के 2 परिचय पत्र पर बवाल,…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर…
Evening news wrap: PM Modi says 21st century belongs to India-ASEAN, Army on high alert ahead of cyclone Montha & more | India News – The Times of India

Evening news wrap: PM Modi says 21st century…

Share Prime Minister Narendra Modi (PTI Photo), Cyclone (ANI Photo) Speaking at the 22nd Asean Summit, PM Modi…
Bihar elections: Tejashwi Yadav vs who? INDIA bloc ends suspense over CM face, NDA plays waiting game | India News – The Times of India

Bihar elections: Tejashwi Yadav vs who? INDIA bloc…

Share Who will be NDA’s CM face? Tejashwi Prasad Yadav is the chief ministerial face for ‘Mahagathbandhan’ in…