• December 18, 2023

ऑक्शन से पहले अश्विन की भविष्यवाणी, कहा- इन दो खिलाड़ियों पर लगेगी 14 करोड़ से ज्यादा की बोली

ऑक्शन से पहले अश्विन की भविष्यवाणी, कहा- इन दो खिलाड़ियों पर लगेगी 14 करोड़ से ज्यादा की बोली
Share

Ravichandran Ashwin: भारत के महान स्पिन गेंदबाज में से एक रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले कुछ बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने अनुमान लगाते हुए उस खिलाड़ी के बारे में बताया है, जिनके पीछे इस बार के ऑक्शन में कई टीमें जा सकती हैं, और उनके नाम पर 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लग सकती है.

अश्विन ने लगाया ऑक्शन का अनुमान

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में आयोजित किया जाएगा. इसकी शुरुआत 19 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगी. इस ऑक्शन के लिए आईपीएल की सभी 10 टीमों ने कमर कस ली है. इस बार के ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, जिनमें से 214 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 119 खिलाड़ी विदेशी हैं. इन विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 25 खिलाड़ी इंग्लैंड और 21 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अश्विन ने अपनी वीडियो में ऑक्शन की प्राइज रेंज को क्रिकेटिंग शॉट्स से डिफाइन किया है. ये कुछ इस प्रकार हैं:

  • 2-4 करोड़ के बीच में बिकने वाले खिलाड़ी- डिफेंस
  • 4-7 करोड़ के बीच में बिकने वाले खिलाड़ी- ड्राइव
  • 7-10 करोड़ के बीच बिकने वाले खिलाड़ी – पुल
  • 10-14 करोड़ के बीच बिकने वाले खिलाड़ी – स्लॉग
  • 14 करोड़ से ऊपर बिकने वाले खिलाड़ी – हेलीकॉप्टर शॉट

14 करोड़ से ज्यादा वाली लिस्ट में दो ऑस्ट्रेलियाई

अश्विन ने अपने हेलीकॉप्टर शॉट की कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को रखा है. इसका मतलब है कि अश्विन के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर 14 करोड़ रुपये से ऊपर की बोली लग सकती है. हालांकि, ट्रैविस हेड को अश्विन ने डिफेंस शॉट यानी 2-4 करोड़ रुपये की कैटगरी में रखा, जो काफी हैरान करने वाला अनुमान है.

उमेश यादव को अश्विन ने ड्राइव शॉट यानी 4-7 करोड़ वाली कैटेगरी में रखा है. इसी कैटेगरी में अश्विन ने न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र को भी रखा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. अश्विन के कवर ड्राइव प्रीडिक्शन यानी 7-10 करोड़ रुपये वाली लिस्ट में भारत के हर्षल पटेल, रोवमैन पॉवेल, गेराल्ड कोएत्ज़ी का नाम शामिल है. अब देखना होगा कि अश्विन की ये भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: क्या इस साल भी सबसे मंहगा खिलाड़ी खरीदेगी पंजाब किंग्स? जानें बाकी बचे पैसे से लेकर ऑक्शन स्ट्रेटजी तक सबकुछ



Source


Share

Related post

“India Is The Strongest Team…”: Ex-Pakistan Captain’s Open Admission After Win Over Bangladesh | Cricket News

“India Is The Strongest Team…”: Ex-Pakistan Captain’s Open…

Share Former Pakistan cricketer Ramiz Raja opened up on Ravichandran Ashwin’s performance in the India-Bangladesh Test…
‘Dhoni ne screen pe mukka mara’ – Harbhajan reveals when ‘Captain Cool’ got angry | Cricket News – Times of India

‘Dhoni ne screen pe mukka mara’ – Harbhajan…

Share File image of MS Dhoni (TOI Photo) Opposite to his characteristic calm head and cool demeanor, MS…
Ravichandran Ashwin equals Muttiah Muralitharan record for most Player of the Series awards in Test cricket | Cricket News – Times of India

Ravichandran Ashwin equals Muttiah Muralitharan record for most…

Share Ravichandran Ashwin. (Photo by Money Sharma/AFP via Getty Images) NEW DELHI: Ace Indian off-spinner Ravichandran Ashwin, who…