• December 21, 2023

चेक गणराज्य की प्राग यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायर‍िंग, 15 की मौत, 30 घायल

चेक गणराज्य की प्राग यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध फायर‍िंग, 15 की मौत, 30 घायल
Share

Prague Charles University Firing: चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में चार्ल्स यूनिवर्सिटी में जमकर गोलीबारी की गई जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी में कुल 15 लोगों की मौत हो गई, जिसमें गोली चलाने वाला शख्स भी शामिल था. इसके अलावा 30 लोग घायल हो गए.

पुलिस की तरफ से इस घटना को लेकर अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है. गोलीबारी चार्ल्स यूनिवर्सिटी के दर्शनशास्त्र विभाग (Department of Philosophy) में हुई. यह 14वीं सदी के चार्ल्स ब्रिज जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों के पास स्थित है.

लोगों से घर में रहने की अपील  

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी प्राग के जन पलाच स्क्वायर के पास जहां फायरिंग की गई है वहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. प्राग के मेयर ने कहा कि इस घटना के बाद चार्ल्स यूनिवर्सिटी के दर्शनशास्त्र विभाग को खाली करा लिया गया है. प्राग पुलिस विभाग ने जानकारी दी कि फायरिंग वाले इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह सड़कों पर न निकलें और घरों में रहें.

15 लोगों की मौत, 30 लोग घायल

चेक गणराज्य के एक मंत्री ने कहा कि घटनास्थाल पर अब कोई और हमलावर नहीं है, उन्होंने लोगों से पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की. रिपोर्ट के मुताबिक प्राग के बचावकर्मी ने पुष्टि की है कि इस घटना में हमलावर सहित 15 लोगों की मौत हुई. वहीं, 30 लोग घायल हुए जिसमें से 9 की हालत गंभीर है. प्राग की आपातकालीन सेवा ने ‘एक्स’ पर कहा कि घटनास्थल पर कई एंबुलेंस की तैनाती की गई है.

घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने एक खिड़की से देखा कि एक शख्स बंदूक लेकर वल्तावा नदी के पास मानेस पुल की ओर फायरिंग कर रहा था. चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री ने अपने निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर द‍िया है और प्राग दौरा कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: New York Airport: एयरपोर्ट पर बेबी डायपर में छुपाकर बंदूक की दर्जनों गोलियां ले जा रहा था यात्री, ऐसे पकड़ी गई चोरी



Source


Share

Related post

बांग्लादेश में बड़ा सियासी खेल? शेख हसीना के 4 बड़े U-Turn ने बढ़ाई हलचल

बांग्लादेश में बड़ा सियासी खेल? शेख हसीना के…

Share बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अचानक एक नए राजनीतिक तेवर के साथ सामने आई हैं.…
Iran Threatens “No Limits” Missile Range, Vows “Hell for Israel” On True Promise 2 Anniversary | 4K

Iran Threatens “No Limits” Missile Range, Vows “Hell…

ShareOn the anniversary of its “True Promise 2” operation, Iran’s Revolutionary Guards declared there would be “no limits”…
World News Live Updates: Iran Sees Highest Number of Executions in Three Decades, NGOs Report

World News Live Updates: Iran Sees Highest Number…

Share Stay informed with our World News Live Blog — your real-time window into global events. From major…