• December 30, 2023

‘क्या मैं वीआईपी हूं’, अक्सर अपनी मॉम करीना कपूर से ये सवाल पूछते हैं तैमूर

‘क्या मैं वीआईपी हूं’, अक्सर अपनी मॉम करीना कपूर से ये सवाल पूछते हैं तैमूर
Share

Kareena Kapoor On Son Taimur: करीना कपूर बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. करीना ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुर करीना पर्सनल लाइफ में भी अच्छी वाइफ और मां हैं. एक्ट्रेस ने सैफ अली खान से शादी की है और ये कपल दो बेटों सात साल के तैमूर और दो साल के जेह के प्राउड पेरेंट्स हैं. तैमूर हमेशा से पैप्स का फेवरेट रहे हैं. ये स्टारकिड जब कभी भी अपने पेरेंट्स के साथ बाहर निकलता है पैप्स की स्पॉटलाइट उन्हीं पर थम जाती है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने खुलासा किया कि तैमूर अक्सर उनसे पूछते हैं कि क्या वह वीआईपी हैं?

करीना से पूछते हैं तैमूर कि क्या वे वीआईपी हैं?
फोर्ब्स इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में  करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान के पैपराजी पर रिएक्शन को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि अब, वह क्लियरी इसका आदी हो गया हैय लेकिन यह मुश्किल है क्योंकि… मेरा मतलब है कि अगर आप उससे कहते हैं कि ‘अपना चेहरा छिपाओ, यह मत करो, वह मत करो’, मुझे लगता है कि यह बहुत ज्यादा होगा.’ उसने कहा कि उन्होंने उसे सीधे समझाने की कोशिश की है कि पैप्स उसकी तस्वीरें इसलिए खींच रहे हैं क्योंकि उसके पेरेंट्स फेमस हैं, वह नहीं।

करीना ने आगे  कहा, “तो, वह मुझसे पूछते रहते हैं कि, ‘क्या मैं वीआईपी हूं?’ और मैं कहती हूं, ‘नहीं, आप नहीं हैं. हो सकता है कि आपके माता-पिता हों… मुझे नहीं पता. लेकिन आप नहीं हैं, आप कुछ भी नहीं हैं.” करीना कहती हैं कि तैमूर इस बात को समझने के लिए बड़ा हो रहा है और जानता है कि उसे अपनी जिंदगी में कुछ करने की जरूरत है.

 

करीना कपूर खान वर्क फ्रंट
करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सुजॉय घोष की ‘जाने जान’ में देखा गया था. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने ओटीटी पर डेब्यू किया था. फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत ने भी अहम रोल निभाया था. करीना अब ‘द क्रू’ में तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आएंगी. उनके पास हंसल मेहता की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ भी है.

ये भी पढ़ें: Watch: शादी के बाद पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पत्नी संग वेकेशन पर निकले Randeep Hooda, एयरपोर्ट पर पति की यूं केयर करती दिखीं Lin Laishram

 

 




Source


Share

Related post

Sheeba Akashdeep’s friendship with Saif Ali Khan, Amrita Singh ended because of THIS: ‘Mera itna dil tut gaya’ – The Times of India

Sheeba Akashdeep’s friendship with Saif Ali Khan, Amrita…

Share Sheeba Akashdeep and Saif Ali Khan were once neighbours. At that point in time, Saif was married…
EXCLUSIVE! Saif Ali Khan: I don’t know how he missed my carotid and jugular | Hindi Movie News – The Times of India

EXCLUSIVE! Saif Ali Khan: I don’t know how…

Share ‘We are proceeding with caution, not panic,’ says Saif Was this a ‘real’ attack? How can someone…
‘Arrested right man, have enough evidence’: Mumbai cops give big update on Saif Ali Khan attack case | India News – The Times of India

‘Arrested right man, have enough evidence’: Mumbai cops…

Share NEW DELHI: Mumbai Police on Tuesday held a press conference giving updates on the attack on Bollywood…